गजनी फिल्म के इस खतरनाक विलेन की वाइफ है बेहद खूबसूरत पर लाइम लाइट से है दूरी ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गजनी फिल्म के इस खतरनाक विलेन की वाइफ है बेहद खूबसूरत पर लाइम लाइट से है दूरी !

NULL

बॉलीवुड में जितना अहम् रोल हीरो और हीरोइन का होता है उतना ही अहम किरसदार होता है विलेन का जो कहानी को रोमांचकारी बनाये रखते है। अगर कहानी में विलेन ही न हो तो फिल्म रोचक नहीं लग सकती और दर्शक तो जब तक विलेन और हीरो में कड़ी टक्कर देखने को ना मिले तो मजा कहा आता है।

pradeep rawatआज हम आपको ऐसे ही एक विलेन के बारे में बता रहे है जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय और नेगेटिव किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनायीं।

pradeep rawatहम बात कर रहे है गजनी फिल्म से मशहूर हुए प्रदीप रावत की , जिन्होंने अपने किरदार में ऐसी जान फूंकी की सभी ने दांतों तले ऊँगली दबा ली। आज हम इनकी निजी जिंदगी से जुडी कुछ ऐसी बातें बता रहे है जो आपको हैरान कर देगी।

pradeep rawatप्रदीप रावत परदे पर जितने खूंखार दिखते है असल जिंदगी में वो उतने ही सरल स्वभाव के शांत इंसान है। इनकी एक बेहद प्यारी पत्नी है जिनका नाम कल्याणी रावत है।

pradeep rawatप्रदीप बताते है की वो अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते है और वो हर मोड़ पर उनका बखूबी साथ देती है। अक्सर वह मीडिया से दूरी बनाए रखती है इसलिए बहुत कम ही लोग यह जानते है कि अभिनेता प्रदीप रावत की पत्नी किसी हीरोइन से कम नहीं।

pradeep rawatकल्याणी केवल एक खूबसूरत पत्नी ही नहीं बल्कि एक अच्छी जीवनसाथी भी है और इन्होंने हमेशा अपने पति का साथ दिया है। आज प्रदीप और कल्याणी के दो बच्चे भी है और इनका जीवन बहुत ही ज्यादा खुशहाल है।

pradeep rawatएक इंटरव्यू के दौरान प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते है और कल्याणी भी एक हाउस वाइफ की तरह सभी का बहुत अच्छे से ख्याल रखती है। कल्याणी बहुत सी बार अपने पति प्रदीप के साथ स्पॉट की गई है और सभी फोटोज में वो काफी सुंदर लगती है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।