सिनेमाजगत पर 61 साल तक राज करने वाले इस कॉमेडियन को अब तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमाजगत पर 61 साल तक राज करने वाले इस कॉमेडियन को अब तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल

महशूह कॉमेडियन जगदीप 80 साल के हैं। इन्हें हाल ही में आइफा अवॉर्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से

महशूह कॉमेडियन जगदीप 80 साल के हैं। इन्हें हाल ही में आइफा अवॉर्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। जगदीप करीब 7 साल से सिनेमाजगत से दूर हैं। आइफा अवॉर्ड के दौरान कॉमेडियन जगदीप व्हील चेयर पर अपने दोनों बेटों जावदे और नावेद के साथ आए थे।
1571747390 screenshot 3
 बॉलीवुड में बेहतरीन कॉमेडी करने के लिए जगदीप का नाम मशहूर है। इन्होंने करीब 61 साल तक की उम्र तक लोगों का मनोरंजन किया। तो आइए आज हम आपको दिखाते हैं जगदीप पहले से कितना ज्यादा बदल गए हैं। यहां तक की आप उन्हें कुछ तस्वीरों में पहचान तक नहीं पाएंगे।
1571747399 images (4)
जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर को सबसे ज्यादा फिल्म शोले में निभाए गए अल्टीमेट किरदार सूरमा भोपाली के लिए जाना जाता है। जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर की शुरूआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी।
1571747408 screenshot 2
इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद वो कई फिल्मों में भी नजर आए। जैसे ‘अब दिल्ली दूर नहीं’, ‘मुन्ना’, ‘आर पार’, ‘दो बीगा जमीन’ और ‘हम पंछी एक डाल के’ हैं।
1571747432 images (6)
इस बीच खास बात यह हुइ कि इन फिल्मों के माध्यम जगदीप की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्हें मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों में काम करने को मिल गया। इन फिल्मों में भाभी और बरखा शामिल है। इसके बाद इनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब एक्टर ने फिल्म ब्रह्मचारी से बतौर कॉमेडियन खुद को स्थापित कर लिया।
1571747446 screenshot 1
जगदीप  ‘फिर वही बात’, ‘पुराना मंदिर’, ‘खूनी पंजा’, ‘काली घटा’, ‘सुरक्षा’, ‘स्वर्ग नरक’, ‘कुर्बानी’, ‘शहंशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया। एक्टर जगदीप ने बतौर कॉमेडियन सिनेमाजगत में कुछ ऐसे शानदार भी अदा किए जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। 
1571747480 images (5)
इनमें एक फिल्म शोले है जबकि दूसरी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना है’ जगदीप ने इस फिल्म में  सलमान खान के पिता का रोल प्ले किया था।  यह फिल्म साल 1994 में आई थी जिसमें जगदीप ने बांकेलाल भोपाली का किरदार निभाया था। 
1571747631 22
एक्टर जगदीप ने इस फिल्म के बाद कम फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। आखिरी बार साल 2012 में जगदीप फिल्म गली गली चोर है में दिखाई दिए थे। अब उन्हें आइफा अवॉर्ड 2019 में सम्मानित किया गया था। वैसे इन सारी फोटोज में समय के साथ जगदीप के लुक में बदलाव देखने को मिला है जो साफ-साफ  देखा जा सकता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।