बॉलीवुड एक्टर Ishaan Khattar ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सफलता का मंत्र, पोस्ट देख फैंस हुए खुश Bollywood Actor Ishaan Khattar Shared The Mantra Of Success On Social Media, Fans Were Happy To See The Post
Girl in a jacket

बॉलीवुड एक्टर Ishaan Khattar ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सफलता का मंत्र, पोस्ट देख फैंस हुए खुश

अभिनेता ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सफलता का एक मंत्र शेयर किया है। उन्होंने एक दीवार की तस्वीर साझा की है जिस पर एक प्रेरणादायक वाक्य लिखा है और इसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का कोट बताया गया है।

  • ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ सफलता का एक मंत्र शेयर किया है
  • पोस्ट में एक दीवार की तस्वीर देखी जा सकती है जिस पर लिखा था मंत्र

Capture

इंस्टाग्राम पर ईशान के 18 लाख फॉलोअर्स हैं। इस पोस्ट में एक दीवार की तस्वीर देखी जा सकती है, जिसमें लिखा है, “आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ, कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सब मनोबल गिराने वाले ही होते हैं — डॉ. अब्दुल कलाम।”

ईशान ने 2005 में इस फिल्म से की थी शुरआत



अभिनेता राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे 28 वर्षीय ईशान ने 2005 की फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी। इसमें वह अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर के साथ दिखाई दिए। इसके बाद एक्टर ईशान ने 2017 में माजिद मजीदी की ड्रामा ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था।

358107095 18380756050057154 8115561535945077140 n

जान्हवी कपूर के डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ में भी आए नजर

अभिनेता ने 2018 में शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क’ में अभिनय किया।मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक इस फिल्म से अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने डेब्यू किया था। इसमें आशुतोष राणा, अंकित बिष्ट, श्रीधर वत्सर, क्षितिज कुमार और ऐश्वर्या नारकर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे। ईशान इसके बाद ‘खाली पीली’, ‘फोन भूत’ और हाल ही में भारत की 45वीं कैवेलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता की बायोग्राफी फिल्म ‘पिप्पा’ में नजर आए हैं।उन्होंने ‘ए सूटेबल बॉय’ सीरीज में भी अभिनय किया है और उनकी आने वाली मिस्ट्री ड्रामा सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ पाइपलाइन में है। सीरीज में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, डकोटा फैनिंग और ईव हेवसन भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।