ललित मोदी संग रिश्ते के बाद सुष्मिता सेन ने शेयर की बोल्ड फोटो, कैप्शन में हेटर्स के लिए लिखी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ललित मोदी संग रिश्ते के बाद सुष्मिता सेन ने शेयर की बोल्ड फोटो, कैप्शन में हेटर्स के लिए लिखी ये बात

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन को लेकर कई लोग खुश हैं, तो कई लोग नाराज. सोशल

पूर्व मिस यूनिवर्स
और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हर कोई इस
वक्त सिर्फ उन्ही के बारे में बात कर रहा है।जब से एक्ट्रेस का नाम बिजनेसमैन ललित
मोदी के साथ जुड़ा है, तब से वो लाइमलाइट में बनी हुई है। 

1658034525 292559982 342874758041182 8664670040598629593 n

हाल में ही आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी संग
अभिनेत्री की मालदीव वेकेशन की रोमांटिक तस्वीरे सामने आई थी जिसके बाद से ही वो
लोगों की नजरों में आ गई है वहीं सुष्मिता ने वेकेशन से अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट
की है जिसके साथ उन्होंने अजीब कैप्शन लिखा है।

1658034534 293396972 415828140477531 8668848766335366918 n

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह
नीले समंदर को निहारती नजर आ रही हैं। इस फोटो में सुष्मिता ने व्हाइट कलर का
काफ्तान पहना हुआ है और अपने बालों को पीछे बांधा हुआ है। तस्वीर में अदाकारा एक इन्फिनिटी
पूल के पास लकड़ी के डेक पर पोज़ देती दिख रही हैं। इस फोटो को उनकी छोटी बेटी
अलीसा सेन ने क्लिक किया है।

पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता ने इसे कैप्शन दिया, ‘ओह शांति और शोर रद्द करने की शक्ति !!! पिक्चर क्रेडिट: अलीसा सेन। आई लव यू
दोस्तों।
इस पोस्ट के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
है। हर एक्ट्रेस की पोस्ट पर फनी कॉमेंट कर रहा है। ज्यादातर लोग कॉमेंट करके ललित
मोदी के बारे में ही पूछ रहे है।

1658034565 screenshot 1

1658034573 screenshot 2

1658034580 screenshot 3

1658034587 screenshot 4

1658034640 screenshot 9

1658034646 screenshot 10

अपनी इस पोस्ट से सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर की थी। उस
फोटो में वह अपनी बेटियों के बीच काफी खुश दिखाई दे रही थी। उस फोटो पर एक्ट्रेस
ने कैप्शन लिखा,
मैं एक खुश जगह पर हूं !!
शादी नहीं हुई … कोई अंगूठी नहीं… बिना शर्त के प्यार से घिरी हुई। बहुत
क्लैरिटी दी गई … अब जीवन में वापस और काम !! मेरी खुशी में हमेशा शेयर करने के
लिए धन्यवाद … और जो नहीं करते हैं उनके लिए … वैसे भी
#NYOB !!! आई लव यू दोस्तों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।