बोल्ड ड्रेस बनी Uorfi Javed के लिए मुसीबत, दुबई पुलिस की गिरफ्त में आई एक्ट्रेस ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्ड ड्रेस बनी Uorfi Javed के लिए मुसीबत, दुबई पुलिस की गिरफ्त में आई एक्ट्रेस !

उर्फी जावेद दुबई गई हुई हैं जहां से उनका लौटना अब मुश्किल लग रहा है। दरअसल, अब उर्फी

उर्फी जावेद दुबई गई हुई हैं जहां से उनका लौटना अब मुश्किल लग रहा है। दरअसल, अब उर्फी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस अपनी नादानी के चलते मुसीबत में फंस गई हैं और दुबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें, ये मामला उर्फी जावेद के कपड़ों से जुड़ा हुआ है। दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आया था जिसमें वो चीता प्रिंटिड बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी। 
1671603231 301663523 798922691239603 3635101155021047628 n
उर्फी का ये वीडियो दुबई में शूट किया गया था, जिसके बाद विवाद हो गया है। बता दें, उनकी इस ड्रेस की फैंस ने खूब तारीफ की लेकिन इस ड्रेस को देखने के बाद ट्रोलर्स फिर से उर्फी पर भड़क गए। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उर्फी को दुबई में हिरासत में ले लिया गया। 
1671603413 urfi javed detained 96379483
दरअसल, इस बार विवाद ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि जगह को लेकर हुआ है। उर्फी ने खुद के बनाए आउटफिट में दुबई में अपना एक वीडियो शूट किया था। दुबई के लोगों को उर्फी का आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा। जिसके बाद पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज करा दी गई। 
1671603239 e4pegbqveayp ey
आपको बता दें, हुआ ये कि एक्ट्रेस ने अपना वीडियो किसी खुली जगह पर शूट किया था। वहीं, दुबई के नियमों के मुताबिक उस जगह पर रिवीलिंग कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में अब पुलिस ने उर्फी से इस बारे में पूछताछ की है। कहा तो ये भी जा रहा है कि दुबई पुलिस ने उर्फी की इंडिया आने की टिकट कैंसिल करा दी है। 
1671603396 313202962 180226857891665 7132387149821803680 n
लेकिन अभी तक उर्फी जावेद की हिरासत में लिए जाने की खबर कंफर्म नहीं हुई है। ऐसे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। वहीं, याद दिला दें, इसी ट्रिप से उर्फी जावेद की तबियत बिगड़ने की खबर भी सामने आई थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका ये ट्रिप मुसीबतों से भरा हुआ रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।