Neelam Kothari से शादी करना चाहते थे Bobby Deol, एक्ट्रेस ने किया इंकार, कहा- 'मैं उनके साथ खुश... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Neelam Kothari से शादी करना चाहते थे Bobby Deol, एक्ट्रेस ने किया इंकार, कहा- ‘मैं उनके साथ खुश…

नीलम कोठारी ने बॉबी देओल से शादी करने से किया इंकार, जानिए क्या थी वजह

90 के दशक की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने साल 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने भले ही अपने करियर में कम हिट फिल्में दी हों लेकिन वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रही हैं। आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताएंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से बॉबी देओल को 5 साल तक डेट करने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

neelamkotharisoni17284767653475037436575952238974237247

फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री नीलम कोठारी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। आपको बता दें कि अभिनेत्री 90 के दशक में एक बड़ा नाम रही हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से शादी न करने की वजह बताई है।

neelamkotharisoni17256328333451180801040857208974237247 1

नीलम कोठारी के लव लाइफ को लेकर चर्चाएं तो काफी फेमस है। एक्ट्रेस कभी गोविंदा से प्यार करती थीं, लेकिन बॉबी देओल के साथ भी उनके डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में रही हैं। अब हाल ही में नीलम कोठारी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉबी देओल से अपने ब्रेकअप की वजह बताई है।

neelamkotharisoni17319923733504528489305540810974237247

एक नामी मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान नीलम कोठारी ने कहा था कि मुझे अचानक अहसास हुआ कि मैं बॉबी देओल से शादी करती तो खुश नहीं रह पाती और इस बात को समझने में मुझे 5 साल लग गए। इस दौरान नीलम कोठारी से इंटरव्यू लेते हुए पूछा गया था कि क्या उनके ब्रेकअप के लिए पूजा भट्ट या धर्मेंद्र जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा था कि मेरे ब्रेकअप के लिए कोई दूसरा इंसान जिम्मेदार नहीं था। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी खबरें सामने आई थी कि धर्मेंद्र भी यह नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनके परिवार की बहू बने।

neelamkotharisoni17297823103485989137051022758974237247

नीलम कोठारी ने यह भी कहा कि बॉबी देओल के करियर को लेकर अच्छी फीलिंग नहीं थी। उन्हें ऐसा एहसास होता था कि ऐसे इंसान के साथ कैसे घर बसाएं, जिसका करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ है।

iambobbydeol173099455534961581888678802134511118681

बता दें कि बॉबी देओल ने बाद में इंटीरियर डिजाइनर तान्या से शादी कर ली थी। वहीं, नीलम कोठारी ने टीवी और बॉलीवुड एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।