‘आश्रम’ की सफलता के बाद बॉबी देओल की लगी लॉटरी, साउथ की फिल्म में खतरनाक विलेन का निभाएंगे किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘आश्रम’ की सफलता के बाद बॉबी देओल की लगी लॉटरी, साउथ की फिल्म में खतरनाक विलेन का निभाएंगे किरदार

रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म बड़े लेवल पर

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने कुछ समय पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। उनकी वेब सीरीज आश्रम ने सभी का दिल जीत लिया है। आश्रम के 2 सीजन आए और दोनों ही हिट साबित हुए। आश्रम की सफलता के बाद बॉबी देओल के पास काम की लाइन लग गई है। बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बाद बॉबी देओल साउथ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 
1611996745 bobby copy
खबरें आने लगीं कि बॉबी देओल को कई नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और वो भी बड़े बैनर वाले। अब खबरें हैं कि उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद साउथ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की उन पर नजर चली गई है। हमारे सूत्रों की मानें तो बॉबी देओल जल्द ही साउथ की एक ग्रैंड फिल्म में मुख्य विलन का किरदार निभा सकते हैं। हम आपको एक्सक्लूसिव ये जानकारी दे रहे हैं।
1611996818 bobby deol speaks on aashram row karni sena controversy hinduphobia
 सूत्रों ने बताया कि इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बॉबी देओल और प्रोडक्शन हाउस के बीच बातचीत आखिरी दौर में है। यह फिल्म बाहुबली जितने ग्रैंड लेवल पर बनाई जाएगी। सूत्र ने ये भी बताया कि फिल्म में बॉबी देओल एक बड़े साउथ सुपरस्टार से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। खबरें आने के बाद बॉबी देओल के फैंस तो खासे एक्साइटेड हो गए हैं।
1611996804 bobby deol
बॉबी देओल और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट की बारीकियां समझ रही है क्योंकि एक्टर अपने किरदार में कुछ बदलाव चाहते हैं। बॉबी चाहते हैं कि किरदार में कुछ अहम बदलाव किए जाएं ताकि फिल्म का विलन भी हीरो जितना पावरफुल लगे। खबरें हैं कि फिल्म के हीरो और मेकर्स ने बॉबी की सारी मांगें पूरी करने का मन बना लिया है। आप इसके लिए कितना एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट करके बताइए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।