इस एक्टर ने अपने 23 साल के करियर में दी सिर्फ 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में, फिर भी है करोड़ों की संपत्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर ने अपने 23 साल के करियर में दी सिर्फ 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में, फिर भी है करोड़ों की संपत्ति

धर्मेन्द्र पाजी के दो बेटे जिसमें से एक है सन्नी देओल और दूसरे का नाम है Bobby Deol।

धर्मेन्द्र पाजी के दो बेटे जिसमें से एक है सन्नी देओल और दूसरे का नाम है Bobby Deol। सन्नी ने अपने वक्त तक फेमस सितारों में रहे लेकिन बॉबी देओल का करियर थोड़ा सा ठीक नहीं रहा। हम आपको आज बताने जा रहे है कि बॉबी देओल ने अपने 23 साल के करियर में सिर्फ तीन हिट फिल्में दी है। करीब 4 साल खाली बैठने के बाद बॉबी ने अपने करियर में फिर से रफतार पकड़ी है और वो इस रफतार को खोना नहीं चाहते है।

bobby deol dharmendra 2950423 835x547 m

बॉबी देओल ने अपने 23 साल के करियर में सिर्फ 3 हिट फ़िल्में दी

बॉलीवुड के स्टार धर्मेन्द्र के बेटे Bobby Deol है। बता दें कि बॉबी देओल का फ़िल्मी करियर इतना अच्छा नहीं रहा क्योंकि उनकी ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप ही रही है। बॉबी की पहली फिल्म ‘बरसात’ के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था।  जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी ने अपने 23 साल के फ़िल्मी करियर में सिर्फ 3 ही हिट फिल्म दी।

03 Barsaat 1995 poster

वो फिल्म ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’ और ‘हमराज’ थी।  इनमें पहली है ‘गुप्त’। यह फिल्म 1997 में आई थी। Bobby Deol ने इस फिल्म में काजोल और मनीषा कोईराला के साथ काम किया था । इसके बाद 1998 में आई ‘सोल्जर’। इस फिल्म से बॉबी ने धर्मेंद्र की याद दिलाई थी । फिल्म में बॉबी के साथ प्रीति जिंटा ने डेब्यू किया था ।

777 1

पहले कभी नहीं देखा होगा आपने Bobby Deol के हैंडसम बेटे आर्यमन को

5 साल तक बॉबी ने करीब 7 फिल्मों में किया काम

इसके बाद 5 साल तक Bobby Deol ने करीब 7 फिल्मों में काम किया लेकिन सब की सब फ्लॉप हुईं । फिर साल 2002 में बॉबी की फिल्म ‘हमराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी । फिल्म में बॉबी के अलावा अमीषा पटेल और अक्षय खन्ना ने भी जबरदस्त एक्टिंग की थी।

bobby stardom story 647 012717125232

2002 के बाद से Bobby Deolकी अब तक कोई हिट फिल्म नहीं आई है। बीच मेें तो उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया । लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉबी की फिल्में नहीं चली इसलिए वो कंगाल हो गए।

M Id 374074 Bobby deol

सिर्फ ये तीन ही फ़िल्में ऐसी थी जो कि हिट रही बाकी बॉबी की सभी फ़िल्में फ्लॉप ही रही थी।  बॉबी का करियर बिलकुल खत्म ही हो चुका था उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल रही थी। करीब 4 साल खाली बैठने के बाद बॉबी देओल फिर से अपने करियर की लगाम पकड़ ली है।

2 66 1532521849 329065 khaskhabar

अब वो इसे छोड़ना नहीं चाहते। Bobby Deol फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे हैं । बॉबी ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से दमदार वापसी की है। फिल्म भले फ्लॉप रही हो लेकिन बॉबी के काम को पसंद किया गया।इसी के साथ बॉबी देओल के पास ‘हाउसफुल 4’ के अलावा दो और बड़ी फिल्में हैं ।

Screenshot 1 5

इसमें एक ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ है और दूसरी सलमान खान की ‘भारत’ है । ‘भारत’ में भी Bobby Deol का मुख्य रोल होगा । फिल्मों में वापसी के बाद बॉबी अब अपने फिजीक पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं ।

bobby deol

आज भी हैं करीब 205 करोड़ की संपत्ति के मालिक

Bobby Deol आज भी तकरीबन 205 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इतना ही नहीं बॉबी के पास 3 लग्जरी कार है जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। बॉबी फिल्मों के अलावा एक हाई क्लास रेस्त्रां भी चलाते हैं। बॉबी देओल के मुंबई में भी दो चाइनीज रेस्त्रां हैं जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर काफी जबरदस्त है।

arpita khan

बॉबी के एक रेस्त्रां का नाम Someplace Else है । जो साल 2006 से चल रहा है । इसके अलावा दूसरे रेस्त्रां का नाम ‘सुहाना’ है। Bobby Deol का मुंबई के जुहू में एक लग्जरी घर है । जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब में उनका एक फार्महाउस भी है ।

655514649

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।