BMC ने कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर के घर को किया सील, घर के बाहर लगाएगी कैंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BMC ने कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर के घर को किया सील, घर के बाहर लगाएगी कैंप

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी आज सुबह करीब 10 बजे करीना कपूर की बिल्डिंग और अमृता

बॉलीवुड सितारों की अनदेखी और लापरवाही की वजह से एक बार फिर कोरोना महामारी ने इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई। वहीं, अब सोहेल खान और संजय कपूर की पत्नियां यानी सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना महामारी का शिकार हो चुकी हैं। इसी को लेकर बीएमसी ने बड़ा कदम उठाया है।
1639462214 93794410 554695142110050 84732250820712310 n
करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बयान शेयर किया, जिसमें उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, “मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया। मैं मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील करती हूं कि वह अपना कोविड टेस्ट करवाएं।”
1639462830 capture
करीना कपूर खान ने आगे लिखा,”मेरे परिवार और कर्मचारियों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी।” वहीं, BMC ने करीना पर कोरोना नियमों की अनदेखी की बात कही है और उनके घर को सील कर दिया गया है। 
1639464516 5551e2ba2a73b3d9eedee12ba70b9d9a original
बीएमसी ने अपने बयान में कहा,’करीना कपूर खान के घर को सील कर दिया गया है। एक्ट्रेस ने अबतक इस मामले को लेकर उचित जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमारे अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हुए हैं कि कितने लोग एक्ट्रेस के संपर्क में आए हैं।’ वहीं, बीएमसी सूत्रों की मानें तो करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की संभावना जताई जा रही है। ये एक्ट्रेसेस आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। 
1639462866 387467 8337530 updates
साथ ही बॉलीवुड पार्टीज का भी हिस्सा बनती नजर आती हैं। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। बीएमसी ने फिलहाल इन एक्ट्रेसेस के संपर्क में आए सभी लोगों को RTPCR टेस्ट कराने का आदेश दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।