जब ट्रेडिशनल वियर की बात आती है तो साड़ी से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। साड़ी जितनी अच्छी तरह बांधी गई होगी,इसकी सुंदरता उतनी ही ज्यादा निखर कर आएगी।
आजकल लोग सेलिब्रिटी के साड़ी पहनने के सलीके से लेकर उनके ब्लाउज के डिजाइन को कॉपी करने से पीछे नहीं हटते तो चलिए आज ऐसे ही कुछ खास तरह के ब्लाउज डिजाइन के बारे जानते है।
केप स्टाइल ब्लाउज
इस सुंदर ब्लाउज की डिजाइन में बिलकुल हटकर पैटर्न है। इसमें एक ब्लाउज है और इसके ऊपर केप स्टाइल नेट का ब्लाउज है।
इबेलिश्ड फुल स्लीव ब्लाउज
ये ब्लाउज पूरी तरह से सिंपल है। इसकी खासियत इस पर सीक्वेंस और धागों से कि गई कढ़ाई के साथ फुल बाहें भी हैं,जिसके चलते ये बेहद खूबसूरत लगता है।
टर्टल नेक ब्लाउज
ये एक ऐसा ब्लाउज है जो कॉटन साड़ियों के साथ भी पर्फेक्ट लगेगा। इसमें नया प्रयोग टर्टल नेक है जो ब्लाउज को बिलकुल नया अंदाज दे रहा है।
चोकरनेकलाइन ब्लाउज
इस ब्लाउज की खासियत चोकर के लुक वाला ब्लाउज है। इसके साथ आपको नेकपीस पहनने की जरूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी।
फ्यूजन ब्लाउज
ब्लाउज की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूजन है। इस मेटेलिक कलर के साथ डार्क रंग बहुत ही अच्छे लगेंगे।
रफल स्टाइल ब्लाउज
इस ब्लाउज के डिजाइन को कुछ-कुछ इंगलिश टच मिला हुआ है। इसमें रफल स्लीव्स बिलकुल अलग ही लुक देती हैं।
कॉलर ब्लाउज
इस ब्लाउज के कॉलर इतने प्यारे बने हैं कि पहली बार में ये शर्ट जैसा ही लगने लगता है। इसके कॉलर काफी डीप बनाए गए हैं।