Blouse Designs : बहन की शादी में पहन रही है साड़ी तो ट्राई करें ये 7 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Designs : बहन की शादी में पहन रही है साड़ी तो ट्राई करें ये 7 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

janhvikapoor172966480834850034619710562731231494329 1

जब ट्रेडिशनल वियर की बात आती है तो साड़ी से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। साड़ी जितनी अच्छी तरह बांधी गई होगी,इसकी सुंदरता उतनी ही ज्यादा निखर कर आएगी।

shraddha arya

आजकल लोग सेलिब्रिटी के साड़ी पहनने के सलीके से लेकर उनके ब्लाउज के डिजाइन को कॉपी करने से पीछे नहीं हटते तो चलिए आज ऐसे ही कुछ खास तरह के ब्लाउज डिजाइन के बारे जानते है।

cape style blouse

केप स्टाइल ब्लाउज

इस सुंदर ब्लाउज की डिजाइन में बिलकुल हटकर पैटर्न है। इसमें एक ब्लाउज है और इसके ऊपर केप स्टाइल नेट का ब्लाउज है।

GHYTGSRTT

इबेलिश्ड फुल स्लीव ब्लाउज

ये ब्लाउज पूरी तरह से सिंपल है। इसकी खासियत इस पर सीक्वेंस और धागों से कि गई कढ़ाई के साथ फुल बाहें भी हैं,जिसके चलते ये बेहद खूबसूरत लगता है।

deepikapadukone16898768703151238048972086820572299277 2

टर्टल नेक ब्लाउज

ये एक ऐसा ब्लाउज है जो कॉटन साड़ियों के साथ भी पर्फेक्ट लगेगा। इसमें नया प्रयोग टर्टल नेक है जो ब्लाउज को बिलकुल नया अंदाज दे रहा है।

kritisanon

चोकरनेकलाइन ब्लाउज

इस ब्लाउज की खासियत चोकर के लुक वाला ब्लाउज है। इसके साथ आपको नेकपीस पहनने की जरूरत बिलकुल नहीं पड़ेगी।

FVDDFDF

फ्यूजन ब्लाउज

ब्लाउज की ये डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूजन है। इस मेटेलिक कलर के साथ डार्क रंग बहुत ही अच्छे लगेंगे।

FRFRTFERRERE

रफल स्टाइल ब्लाउज

इस ब्लाउज के डिजाइन को कुछ-कुछ इंगलिश टच मिला हुआ है। इसमें रफल स्लीव्स बिलकुल अलग ही लुक देती हैं।

craftedbybinks1717143519337996727722258455712403857950

कॉलर ब्लाउज

इस ब्लाउज के कॉलर इतने प्यारे बने हैं कि पहली बार में ये शर्ट जैसा ही लगने लगता है। इसके कॉलर काफी डीप बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।