Blouse Designs For Heavy Breast: हैवी ब्रेस्ट के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को कैरी करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Designs for Heavy Breast: हैवी ब्रेस्ट के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को कैरी करें

362218118183902068270112785161897771700955906n

हैवी ब्रैस्ट के लिए आप टर्टलेनेक ब्लाउज को कैरी कर सकते हैं, यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है

362223565183902068450112783867209002554599232n

इस तरीके के डिजाइन पहनने में काफी आकर्षक होते हैं, इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं

361570944183902068360112785522624117156496167n

इसके जरिए ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनता है, नेट के अलावा आप चाहे तो शिफॉन या फिर घर पर पड़े हुए पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

371769241183522686410726171563553834097062477n

इस तरह का ब्लाउज हैवी ब्रैस्ट को सही शेप देने में मदद कर सकता है, साथ ही इनमें बनाई गई डीप नेकलाइन बहुत ही ज्यादा बोल्ड लुक देने का काम भी करती है

372671000183522687580726178462504983425168065n

इस तरह के ब्लाउज के साथ आप कस्टमाइज जैकेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके जरिए आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है

372642162183522686200726176249797607944721249n

अगर आप चाहे तो इस तरीके का ब्लाउज पहन सकते हैं, इस तरीके का नेकलेस बहुत ही खूबसूरत होता है

372671000183522687580726178462504983425168065n

इस तरह के लुक के साथ आप चोकर सेट और गोल स्टड इयररिंग्स पहन सकते हैं

372671000183522687580726178462504983425168065n

वही इस तरह के ब्लाउज के साथ आप जैकेट शरारा से लेकर लहंगे या साड़ी के साथ पहन सकते हैं

3330477567374945579430372541813342962212213n

इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड आसानी से मिल जाते हैं और यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं

33363518819460071790818741990105105875156397n

इस तरह में हैवी वर्क वाला डिजाइन और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है, अगर आप चाहे तो इसे प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं

3329629776170132669297913469475202064066039n

वहीं अगर आप सिंपल डिजाइन या फैब्रिक की मदद से ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवा रहे हैं तो आप इसे भारी वर्क साड़ी या लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं

3327565911659591528729776462125110565758057n

इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रैस्ट के लिए बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं, यह आपकी हैवी ब्रैस्ट को सही शेप देने का काम करते हैं

3331795876782707373216936905893868587609356n

इस तरह के ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।