Blouse Designs For Broad Shoulder: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे ये अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Designs For Broad Shoulder: चौड़े कंधों के लिए बेस्ट रहेंगे ये अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन

4688222581085217853145820929377432120340096n

आजकल कोर्सेट ब्लाउज काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप इनको अपनी किसी भी तरह की साड़ी या लहंगे के संग कैरी कर सकती हैं

4688266779374813415927453436372263987196850n

ब्रॉड शोल्डर वालों के लिए यह डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है, कैरी करने के बाद ऐसे ब्लाउज आपके लुक को ग्लैमरस बना देते हैं

46865171326388586629699931128639891231657675n

कोर्सेट ब्लाउज आपके लुक को ट्रेंडी और फैशनेबल बनाते हैं, इनके संग आप कोई भी स्टोन पेंडेंट नेकपीस पहन सकती हैं

479499730184900609480176901001006674631336279n

चौड़े कंधे वाली गर्ल्स के लिए भूमि के जैसा डीप स्ट्रेप कट परफेक्ट रहेगा, इस तरह के डिजाइन में आपके कंधे स्लिम नजर आएंगे

479500237184900609870176908489908458195860944n

आप भी अपनी किसी साटन साड़ी के संग एक्ट्रेस के जैसा ब्लाउज बनवा सकती हैं, यह आपके लुक को ग्रेसफुल बना देगा

479500378184900609780176905743015430853472670n

ऐसे ब्लाउज आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं, इनके लिए चोकर नेकलेस बेस्ट चॉइस रहेंगे

4676978505880796638981195035885147786179182n

हाल्टर नेल ब्लाउज डिजाइन भी ब्रॉड शोल्डर पर काफी खूबसूरत लुक देते हैं, भूमि ने व्हाइट कलर की टिशू साड़ी के संग शिमरी वर्क वाला स्ट्रैपी हाल्टर नेक ब्लाउज पेयर अप किया है

46784289918824935588262648084691095971317141n

जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, आप भी उनके जैसा ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं

4678294739228256197820236645823754375059549n

ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज के संग आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं होती है

472998100184921565050561217869910129959432408nRamadan में स्टाइल करें एक्ट्रेस Jasmin Bhasin के टॉप 5 Ethnic Suit Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।