आजकल कोर्सेट ब्लाउज काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप इनको अपनी किसी भी तरह की साड़ी या लहंगे के संग कैरी कर सकती हैं
ब्रॉड शोल्डर वालों के लिए यह डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है, कैरी करने के बाद ऐसे ब्लाउज आपके लुक को ग्लैमरस बना देते हैं
कोर्सेट ब्लाउज आपके लुक को ट्रेंडी और फैशनेबल बनाते हैं, इनके संग आप कोई भी स्टोन पेंडेंट नेकपीस पहन सकती हैं
चौड़े कंधे वाली गर्ल्स के लिए भूमि के जैसा डीप स्ट्रेप कट परफेक्ट रहेगा, इस तरह के डिजाइन में आपके कंधे स्लिम नजर आएंगे
आप भी अपनी किसी साटन साड़ी के संग एक्ट्रेस के जैसा ब्लाउज बनवा सकती हैं, यह आपके लुक को ग्रेसफुल बना देगा
ऐसे ब्लाउज आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं, इनके लिए चोकर नेकलेस बेस्ट चॉइस रहेंगे
हाल्टर नेल ब्लाउज डिजाइन भी ब्रॉड शोल्डर पर काफी खूबसूरत लुक देते हैं, भूमि ने व्हाइट कलर की टिशू साड़ी के संग शिमरी वर्क वाला स्ट्रैपी हाल्टर नेक ब्लाउज पेयर अप किया है
जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, आप भी उनके जैसा ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं
ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज के संग आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं होती है
Ramadan में स्टाइल करें एक्ट्रेस Jasmin Bhasin के टॉप 5 Ethnic Suit Look