Blouse Design: फेस्टिव सीजन में साड़ी के साथ पहनें ये ब्लाउज डिजाइन, खिल उठेगा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Design: फेस्टिव सीजन में साड़ी के साथ पहनें ये ब्लाउज डिजाइन, खिल उठेगा लुक

31245390211821084656762655421450028982397310n

इस साड़ी लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ वियर किया है

31279725356439871223144648407555923561977003n

इस करवा चौथ आप भी इस तरह की हैवी साड़ी स्टाइल करने वाली हैं या किसी भी सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं

31244094511611103478162053929689131893354067n

इस करवा चौथ आप भी इस तरह की हैवी साड़ी स्टाइल करने वाली हैं या किसी भी सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं

349127099146221678442877468082150856176774n

अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी लुक में मॉडर्न ट्विस्ट लगाना चाहती हैं तो फैशनेबल कट आउट ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं

34974597012438683065762077135948712602253n 2

इस तरह के मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस आजकल काफी पॉपुलर हैं और किसी भी खास मौके पर स्टाइल किए जा सकते हैं

45926687437310920472069247830897469184807371n

इस लुक में कृति शेट्टी ने बेहद खूबसूरत सी ब्लू कलर की सिल्क साड़ी को कैरी किया है

4593251558689166851750816536797864959672191n

उनके ब्लाउज में हॉल्टर नेकलाइन दी गई है.,आप भी त्योहारों के दौरान इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं

45955950712075009672516055463161160834695187n

इस ब्लाउज डिजाइन को कैरी करके आप भी स्टाइलिश लगेंगी

4574446281030808438770164741221318215779632n

रेट्रो स्टाइल लुक में एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कंट्रास्ट पिंक हाफ पफ्ड स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है

45767180415983048144544685615159727433353563n

खूबसूरत कॉलर नेकलाइन वाला ये स्टाइलिश ब्लाउज साड़ी लुक को बेहद यूनिक और सटल लुक दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।