Blouse Design: Raveena Tandon के इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें आइडिया और देखें Glamorous - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Design: Raveena Tandon के इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें आइडिया और देखें Glamorous

रवीना टंडन के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइनों से पाएं ग्लैमरस लुक

download 32

अगर आप ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

raveena tondon

रवीना ने इसमें डीप-नेक ब्लाउज़ को फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ पेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने चंकी नेकलेस पहना है।

Raveena tondon

एक्ट्रेस ने इसमें प्लीटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज़ को टेक्सचर्ड साड़ी के साथ पेयर किया है, जिसे उन्होंने स्लीक बन और सॉफ्ट न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया है।

download 30

ग्रैंड पार्टियों और फंक्शन के लिए एक्ट्रेस का ये ब्लिंग ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Raveena tandon saree fashion styles Raveena tandon saree bollywood Raveena tandon

सिल्क शिफॉन साड़ी के साथ रवीना ने कढ़ाई वाला सीक्विन ब्लाउज़ पहना है.

download 28Trendy Sarees: Shweta Tiwari की इन ट्रेंडी साड़ियों में एक्ट्रेस की तरह लगें Stunning download 31

रवीना पर स्कैलप्ड एज वाला फुल स्लीव ब्लाउज़ रफल्ड साड़ी के साथ बेहतरीन लग रहा है।

raveena tondon 1

टैसल्स से सजे इस ब्लाउज़ को रवीना ने कट-आउट साड़ी और मैचिंग जैकेट के साथ पहना है।

Wedding whites

पार्टियों के लिए स्वीटहार्ट नेक एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ काफी पसंद किया जाता है, जिसे एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट कंट्रास्ट चोकर के साथ पेयर किया है।

raveena tondon 2

क्लासिक हाई-नेक ब्लाउज़ डिजाइन एक ऐसा ब्लाउज़ है, जो किसी भी साड़ी पर सुंदर लग सकता है।

Account Suspended

एक्ट्रेस ने इसमें स्लीक साड़ी के साथ मैचिंग 3/4th स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है, जो उनके लुक को ग्रैंड दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।