Blouse Design: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के ब्लाउज डिजाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blouse Design: वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट हैं Keerthy Suresh के ब्लाउज डिजाइन

image 8312788

टॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का एथनिक फैशन कमाल का है। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने देसी लुक्स से फैंस को लुभाती नजर आती हैं।

image 4768597

उनके कलेक्शन में कई आइकॉनिक साड़िया और लहंगे हैं, जो किसी भी लड़की को अपना दीवाना बना सकते हैं।

image 2921393

इस वेडिंग सीजन में सबसे अलग दिखने के लिए आप कीर्ति सुरेश के वॉडरोब से कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स को कॉपी कर सकती हैं।

image 7385864

इन ब्लाउज डिजाइन्स को पहनने के बाद आप अपने सादे से आउटफिट को भी डिजाइनर वाइब्स दे सकते हैं।

image 7385864

हैवी स्टोनवर्क वाले ये ब्लाउज आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इस ब्लाउज को लहंगे या साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी।

image 1055068

अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपनी अदाओं के जादू से सभी को घायल करना चाहती हैं, तो इस बार आपको शिमर ब्रालेट ब्लाउज को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहिए

image 8891634

इस तरह के ब्लाउज आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक कलर कई कलर्स को कॉम्पलिमेंट करता है। इसके साथ आप प्लेन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

image 1116677

पटाखा कुड़ी दिखने का मन है, तो आपके लिए कीर्ति सुरेश का ये टर्टलनेक ब्लाउज एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसे पहनकर आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी।

image 2270463

इसे आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसे टॉप की तरह जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

image 1828992

राजस्थानी कल्चर पसंद करती हैं और वहां के आउटफिट्स आपको पसंद है, तो आपको राउंडनेक डिजाइनर स्लीव्स वाला ये ब्लाउज जरूर ट्राई करना चाहिए।

image 3515078

क्लासी और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप शादी के इस सीजन में ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।