शादी के 6 महीने बाद ही फैशन ब्लॉगर Kritika Khurana ने लिया पति से अलग होने का फैसला, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के 6 महीने बाद ही फैशन ब्लॉगर Kritika Khurana ने लिया पति से अलग होने का फैसला, कही ये बात

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना उर्फ ​​’द बोहो गर्ल’ ने शादी के 6 महीने बाद

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना उर्फ ​​’द बोहो गर्ल अपने पति आदित्य छाबड़ा से अलग होने जा रही हैं। बीतों काफी वक्त से उनकी शादी में दिक्कतों की खबरें सोशल मीडिया पर
छाई हुई थी। ऐसे में अब कृतिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी टूटने की खबरों
को ऑफिशियल कर दिया है। बता दे कि 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृतिका खुराना के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Kritika Khurana & Aditya Chhabra Wedding

हाल ही में आदित्य छाबड़ा ने सोशल मीडिया से अपनी और कृतिका की सारी तस्वीरें
और वीडियो डिलीट कर दिए थे जिसमें उनकी शादी की फोटोज भी शामिल थी।आदित्य के ऐसा
करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स को अंदाजा हो गया था कि कृतिका और आदित्य के बीच कुछ
तो गड़बड़ है। ऐसे में अब कृतिका ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपने फैंस को
इस बात की जानकारी दी है कि वो अपने पति से अलग होने जा रही हैं।

कृतिका खुराना ने इंस्टाग्राम पर पिक्टर नोट पोस्ट किए हैं। फैशन ब्लॉगर ने शादी
के 6 महीने बाद अपने पति आदित्य छाबड़ा से अलग होने की पुष्टि करते हुए लिखा, “मुझे
पता है आपको पहले से ही बहुत कुछ पता है
, लेकिन मैं चाहती
थी कि आप मुझसे सुनें
, क्योंकि आप 8 साल से मेरे
सफर का इतना बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैंने अलग होने का फैसला किया है और यह फैसला
मेरे लिए अब तक की किसी भी चीज से ज्यादा कठिन है।”

The Dreamy Wedding of Fashion Influencer Kritika Khurana AKA ThatBohoGirl

वहीं अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ईमानदारी से कहूं तो हाल ही में जीवन मेरे साथ अनुचित रहा
है। पहले कुछ महीनों के लिए
, मैंने अपनी खुशी
को नज़रअंदाज़ करना और बलिदान करना चुना क्योंकि मैं लगातार सोचती रही कि दुनिया
क्या कहेगी।
इसी के साथ उन्होंने यह
भी दावा किया कि शादी के दो महीने बाद
, उन्होंने फैसला किया
कि उनके पास बहुत कुछ है।

1665818162 296356612 753765592611902 309236176602407550 n

इसी के साथ उन्होंने इस मुश्किल फैसले और वक्त में उनका समर्थन करने वाले
लोगों को धन्यवाद दिया और अपने फैंस से चीजों को प्राइवेट रखने के उनके फैसले का
सम्मान करने के लिए कहा क्योंकि अभी भी चीजें काफी सेंसिटिव है। इसी के साथ अपने
पोस्ट के लास्ट में कृतिका ने कहा कि वो अभी भी रोमांटिक हैं, उनका प्यार से अभी
पूरा विश्वास नहीं उठा है।

Kritika Khurana & Aditya Chhabra Wedding

इसी के साथ उन्होंने इसे अपने और अपनी फैमली के लिए एक मुश्किल दौर बताया है
और कहा कि वो अपनी लाइफ के इस चैप्टर को हमेशा के लिए बंद कर देंगी। गौरतलब है कि
कृतिका खुराना ने अपने लॉग टर्म बायफ्रेंड आदित्य छाबड़ा से अप्रैल 2022 में शादी
ड्रीमी वेडिंग की थी। कृतिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हुई थी। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।