सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस फैशन ब्लॉगर कृतिका खुराना उर्फ ’द बोहो गर्ल‘ अपने पति आदित्य छाबड़ा से अलग होने जा रही हैं। बीतों काफी वक्त से उनकी शादी में दिक्कतों की खबरें सोशल मीडिया पर
छाई हुई थी। ऐसे में अब कृतिका ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी टूटने की खबरों
को ऑफिशियल कर दिया है। बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृतिका खुराना के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हाल ही में आदित्य छाबड़ा ने सोशल मीडिया से अपनी और कृतिका की सारी तस्वीरें
और वीडियो डिलीट कर दिए थे जिसमें उनकी शादी की फोटोज भी शामिल थी।आदित्य के ऐसा
करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स को अंदाजा हो गया था कि कृतिका और आदित्य के बीच कुछ
तो गड़बड़ है। ऐसे में अब कृतिका ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपने फैंस को
इस बात की जानकारी दी है कि वो अपने पति से अलग होने जा रही हैं।
कृतिका खुराना ने इंस्टाग्राम पर पिक्टर नोट पोस्ट किए हैं। फैशन ब्लॉगर ने शादी
के 6 महीने बाद अपने पति आदित्य छाबड़ा से अलग होने की पुष्टि करते हुए लिखा, “मुझे
पता है आपको पहले से ही बहुत कुछ पता है, लेकिन मैं चाहती
थी कि आप मुझसे सुनें, क्योंकि आप 8 साल से मेरे
सफर का इतना बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैंने अलग होने का फैसला किया है और यह फैसला
मेरे लिए अब तक की किसी भी चीज से ज्यादा कठिन है।”
वहीं अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो हाल ही में जीवन मेरे साथ अनुचित रहा
है। पहले कुछ महीनों के लिए, मैंने अपनी खुशी
को नज़रअंदाज़ करना और बलिदान करना चुना क्योंकि मैं लगातार सोचती रही कि दुनिया
क्या कहेगी।” इसी के साथ उन्होंने यह
भी दावा किया कि शादी के दो महीने बाद, उन्होंने फैसला किया
कि उनके पास बहुत कुछ है।
इसी के साथ उन्होंने इस मुश्किल फैसले और वक्त में उनका समर्थन करने वाले
लोगों को धन्यवाद दिया और अपने फैंस से चीजों को प्राइवेट रखने के उनके फैसले का
सम्मान करने के लिए कहा क्योंकि अभी भी चीजें काफी सेंसिटिव है। इसी के साथ अपने
पोस्ट के लास्ट में कृतिका ने कहा कि वो अभी भी रोमांटिक हैं, उनका प्यार से अभी
पूरा विश्वास नहीं उठा है।
इसी के साथ उन्होंने इसे अपने और अपनी फैमली के लिए एक मुश्किल दौर बताया है
और कहा कि वो अपनी लाइफ के इस चैप्टर को हमेशा के लिए बंद कर देंगी। गौरतलब है कि
कृतिका खुराना ने अपने लॉग टर्म बायफ्रेंड आदित्य छाबड़ा से अप्रैल 2022 में शादी
ड्रीमी वेडिंग की थी। कृतिका की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हुई थी।