काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, इस तारीख को होगी सुनवाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

काला हिरण शिकार मामला : कोर्ट में पेश नहीं हुए सलमान खान, इस तारीख को होगी सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश नहीं हुए।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान 21 साल पुराने काले हिरण के शिकार मामले में शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश नहीं हुए। सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा की अदालत में सलमान खान के वकील ने दो अर्जियां दाखिल कीं। इनमें से एक अर्जी में शुक्रवार को पेशी से छूट और दूसरे आवेदन में व्यक्तिगत पेशी से स्थायी छूट देने का अनुरोध किया गया था। 
सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि अदालत ने अभिनेता की शुक्रवार को पेशी से छूट की अर्जी मंजूर कर ली, हालांकि स्थायी छूट से संबंधी दूसरी अर्जी पर 19 दिसंबर को सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं होने के लिये अभिनेता ने फिल्मों की शूटिंग में अपनी व्यस्तता को कारण बताया था। 
1569575034 salman khan
बता दें कि काले हिरण के शिकार के मामले में निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के फैसले को सलमान खान ने जोधपुर की अदालत में चुनौती दी है। निचली अदालत ने इस मामले में अभिनेता को दोषी करार देते हुए पांच साल जेल की सजा सुनायी थी। 
सत्र न्यायाधीश चंद्र कुमार सोंगारा ने चार जुलाई को सुनवाई के दौरान सलमान खान को 27 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था और साथ ही आगाह किया था कि ऐसा नहीं होने पर उनकी जमानत रद्द की जा सकती है। खान 1998 में जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों के शिकार मामले में दोषी ठहराया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।