Black Saree Looks: क्लासी और एलिगेंट दिखने के लिए ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये साड़ी लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Black Saree Looks: क्लासी और एलिगेंट दिखने के लिए ट्राई करें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ये साड़ी लुक्स

Keerthy Suresh

साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा रहता है और इसके कई डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। कलर और डिजाइन की बात करें तो क्लासी लुक पाने के लिए ब्लैक कलर को काफी पसंद किया जाता है।

bhnghg

आपको बता दें ब्लैक कलर आपकी बॉडी शेप को पतला दिखाने में भी सहायता करता है।

theshilpashetty170339779832646598090786116981904097264

आजकल साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको कई वीडियोज मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लैक कलर साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान तरीके।

gvfrfgtrftgrtr

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप ब्लैक कलर में कई तरह की साड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

theshilpashetty170339779832646598090786355281904097264

आजकल रेडी टू वियर कपड़े काफी चलन में है और इस स्ट्रैट प्लाजो स्टाइल साड़ी डिजाइन को डिजाइनर निखिल थम्पी द्वारा डिजाइन किया गया है।

theshilpashetty170339779832646598090786116981904097264

इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

rfyhtryht5yh

नेट में आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। हैवी वर्क फ्लोरल डिजाइन नेट साड़ी को डिजाइनर ब्रांड जेड बाई मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है।

fhbfgtygyt

इस तरीके की खूबसूरत साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

janhvikapoor170264884732583771577969706751231494329

मिनिमल और क्लासी स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

malaika

आप चाहे तो मार्केट से फैब्रिक और लेस को खरीदकर खुद भी इस तरह की साड़ी को कस्टमाइज करवा सकती हैं।

cvfbfdgbfgfr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।