'Bigg Boss 18' को होस्ट करेंगे बीजेपी सांसद Ravi Kishan, एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bigg Boss 18’ को होस्ट करेंगे बीजेपी सांसद Ravi Kishan, एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए 5 हफ्ते हो चुके हैं। सलमान खान इस

बिग बॉस के सीजन 18 में सांसद रवि किशन नए अवतार में नजर आएंगे। वे हर रविवार को शो को होस्ट करेंगे। शो में वे अपने खास भोजपुरी अंदाज में नजर आएंगे. उनके शो का नाम रवि भैया के साथ ‘गरदा उड़ा देंगे’ होगा। आपको बता दें कि भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने के लिए रवि किशन ने काफी मेहनत की है। हाल ही में उनकी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इसके अलावा रवि किशन रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

nnh

‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करेंगे रवि किशन

रवि किशन ने आगे कहा, ‘क्योंकि ये माइंड गेम है और मैं जानता हूं। चूंकि अंदर रह चुका हूं कि अंदर लोगों पर क्या बीतती है। तो उनके साथ जुड़ने में और भोजपुरिया रस और देसी रस जो भारत का रस है, उसमें बड़ा आनंद आएगा तो दइया रे दइया विद रवि भइया गर्दा उड़ा दे।’ अब उन्होंने जिस हाथ में लाखों की घड़ी पहनी थी, उसी को वह बार-बार घुमा रहे थे। या यूं कहें कि वह फ्लॉन्ट कर रहे थे।

fbgfg

बिग बॉस के रनरअप रह चुके हैं रवि किशन

गौरतलब है कि रवि किशन का बिग बॉस से जुड़ने का इतिहास रहा है। भोजपुरी एक्टर सीजन 1 के पहले रनर-अप रहे थे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है कि एक्टर शो में कब एंट्री करेंगे। हालांकि, चर्चा है कि एक्टर मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं। सलमान और रवि दोनों को एक साथ स्टेज शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।