बॉलीवुड के 'लवर बॉय' रणबीर इन हसीनाओं से कर चुके हैं डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के ‘लवर बॉय’ रणबीर इन हसीनाओं से कर चुके हैं डेट

NULL

आज 28 सितंबर को रणबीर कपूर का जन्मदिन है। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ज्यादातर दो वजहों से चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से। उन्हें बॉलीवुड का कैसेनोवा और लवर बॉय भी कहा जाता है। अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ जा चुका है। फिल्मी करियर की शुरूआत से पहले भी उनके अफेयर रहे हैं। खैर, उनका चार्म ही कुछ ऐसा है हर कोई उनके प्यार में पड़ जाता है।

Ranbir Girlfriend1

Source

टीनएज में वह बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका के साथ रिलेशन में रह चुके हैं। उनका ये अफेयर पूरे पांच साल चला था लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए थे। बाद में अवंतिका ने एक्टर इमरान खान से शादी कर ली।

Ranbir Girlfriend2

Source

अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया से फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही लोगों के बीच भी अपनी छाप छोड़ने वाले रणबीर का नाम फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम के साथ भी जुड़ा था। करण जौहर के टॉक शो में सोनम ने कहा था कि रणबीर ब्‍वॉयफ्रेंड मटीरियल नहीं है और उनके साथ रिलेशनशिप में रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है।

Ranbir Girlfriend3

Source

फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी रणबीर कपूर के बचपन का क्रश रह चुकी हैं। दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. इस कपल के बीच 10 साल का फासला था। जो कि दोनों का रिश्ता टूटने की वजह बनी।

Ranbir Girlfriend4

Source

इसके बाद रणबीर की जिंदगी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आईं और दोनों को कई फिल्मों में साथ में भी देखा गया। यहां तक कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी अपनी गर्दन में बनवा लिया था. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल सका। दीपिका ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उन्‍होंने रणबीर से बहुत प्‍यार किया था लेकिन उन्‍होंने किसी और के लिए उन्‍हें धोखा दे दिया। यहां बात कटरीना की हो रही थी। रणबीर से ब्रेकअप का सदमा दीपिका भुला नहीं पाई। उन दिनों वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। खबर यह भी थी कि नीतू कपूर ने दीपिका के साथ बेटे के रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी। यह सभी जानते हैं कि रणबीर मम्मी की कोई बात नहीं टालते।

Ranbir Girlfriend5

Source

दीपिका से ब्रेकअप के बाद उनका कटरीना के साथ रिलेशन रहा। वहीं रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका को रणवीर सिंह का साथ मिल गया। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दीपिका और रणबीर में अच्छी दोस्ती है।

Ranbir Girlfriend6

Source

रणबीर के दिल पर सबसे ज्यादा राज किया कटरीना कैफ ने। रणबीर और कटरीना के प्यार की शुरुआत फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के सेट से शुरू हुआ था। दोनों काफी समय तक लिव-इन में भी रहे, लेकिन इन दोनों के रिश्ते पर फिल्म जग्गा जासूस के दौरान ब्रेक लग गया।

Ranbir Girlfriend7

Source

आजकल उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ जोड़ा जा रहा है। आजकल दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें माहिरा बैकलेस ड्रेस में हाथों में सिगरेट लिए रणबीर के साथ नजर आईं। इससे पहले मार्च में भी दोनों दुबई में साथ दिखे थे। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर तभी से इनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उस वक्त दोनों ने ही कहा था कि वे सिंगल हैं और खुश हैं।

इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम नरगिस फाकरी, श्रुति हसन के साथ भी जुड़ चुका है। बीच में बहुत सारी खबरें यह भी आई कि वह किसी दिल्ली की लड़की को डेट कर रहे हैं. हालांकि यह खबर महज अफवाह थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।