Birthday Special: Arshad Warsi को बिना स्क्रीन टेस्ट दिए मिल गई थी डेब्यू फिल्म Birthday Special: Arshad Warsi Got His Debut Film Without Giving Screen Test
Girl in a jacket

Birthday Special: Arshad Warsi को बिना स्क्रीन टेस्ट दिए मिल गई थी डेब्यू फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की गिनती बी टाउन के बेहतरीन स्टार्स में होती है उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है
तेरे मेरे सपने’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ समेत कई अनगिनत फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं उन्होंने अभी तक अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है अरशद 19 अप्रैल यानि आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं अरशद वारसी के कम उम्र में ही माता-पिता की मौत हो गई फाइनेंसियल कंडीशन को देखते हुए अरशद ने 17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचना शुरू कर दिया। इसके बाद अरशद ने कुछ समय तक फोटो लैब में भी काम किया। इसके बाद अरशद ने अपना डांस स्टूडियो शुरू किया यहीं उनकी मारिया गोरेटी से मुलाकात हुई जया बच्चन की बदौलत मिली पहली फिल्म, एक्टर ने कहा उन्होंने मेरा स्क्रीन टेस्ट तक नहीं लिया था इसके काफी समय बाद जब अभिनेता ने उनसे इस बारे में पूछा कि मेरी घटिया फोटो देखकर भी आपने मुझे फिल्म में क्यों कास्ट किया। तो एक्ट्रेस ने कहा उन तस्वीरें में आपके भाव अलग-अलग थे। ऐसे में जया बच्चन यह देखकर ही समझ गई थीं कि मैं एक्टिंग कर सकता हूं यह फिल्म हिट हुई थी इसके बाद कई फिल्मों में काम किया जिसमें से कुछ फ्लॉप तो कुछ अच्छी चली,संजय दत्त के साथ उनकी जोड़ी और एक्टिंग की वजह से उन्होंने खूब तारीफें बटोरी।

image 1355641 1image 8134758image 5909356image 5080260 1image 1811928 1image 6320588image 4285387image 7962655 1[image] - 379631[image] - 2850222[image] - 183113

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।