बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार इरफान खान आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहें हैं यानी इरफान का 7 जनवरी को जन्मदिन होता है। बता दें कि इरफान खान का जन्म राजस्थान में 7 जनवरी 1968 में हुआ था। इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था।
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाले इरफान खान आज एक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं। आज इरफान खान के जन्मदिन पर हम उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से लेकर आएं हैं शायद ही आप उन्हें जानते होंगे। इरफान खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ है उसके बावजूद वह शुद्ध शाकाहारी ही हैं।
इरफान खान के पिता कहते थे कि उनके घर में ब्राह्मण पैदा हो गया है। इरफान खान को जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्कॉलरशिप मिला था पढ़ाई करने के लिए तो तब वह एमए कर रहे थे। इरफान खान ने उसके बाद दिल्ली से एनएसडी में पढ़ाई की और फिर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद मुंबई चले आए।
मुंबई आने के बाद इरफान खान ने काफी स्ट्रगल कि थी। जब इरफान फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे तो तब उनकी क्लासमेट सुतपा सिंकदर ने उनकी काफी मदद की थी। सुतपा की मदद और उनके व्यवहार से इरफान काफी इंमप्रेस हो गए थे जिसका बतौलत सुतपा से शादी करने का मन बना लिया था।
लेकिन एक परेशानी यह थी कि सुतपा हिंदु थीं और इरफान मुस्लिम परिवार से तालुक रखते थे। इरफान अपना धर्म बदलने का फैसला कर लिया लेकिन ऐसा करना नहीं पड़ा उन्हें दोनों के परिवारों ने उनकी शादी बहुत ही आराम से करवा दी थी।
इरफान खान ने अपने फिल्मी कैरियर में कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इरफान खान की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने बॉलीवुड में जो भी फिल्में कि वह सारी ही लीक से हटकर ही काम किया था।
इरफान ने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से शुरू किया था अब तो इरफान ने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजवाया है। इरफान खान ने साल 2011 में फिल्म पान सिंह तोमर की थी उस फिल्म के लिए इरफान को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।
इरफान ने सिर्फ अपनी सीरियस एक्टिंग से ही नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों से भी लोगों को एंटरटेन किया है। जब भी इरफान खान का नाम आता है तो हर कोई प्रभावित हो ही जाता है।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे