जन्मदिन विशेषः एक्टर इरफान खान आज मना रहे हैं अपना 50वां जन्मदिन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्मदिन विशेषः एक्टर इरफान खान आज मना रहे हैं अपना 50वां जन्मदिन

NULL

बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार इरफान खान आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहें हैं यानी इरफान का 7 जनवरी को जन्मदिन होता है। बता दें कि इरफान खान का जन्म राजस्थान में 7 जनवरी 1968 में हुआ था। इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था।

irfan khan

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धूम मचाने वाले इरफान खान आज एक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं। आज इरफान खान के जन्मदिन पर हम उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से लेकर आएं हैं शायद ही आप उन्हें जानते होंगे। इरफान खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ है उसके बावजूद वह शुद्ध शाकाहारी ही हैं।

irfan khan

इरफान खान के पिता कहते थे कि उनके घर में ब्राह्मण पैदा हो गया है। इरफान खान को जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्कॉलरशिप मिला था पढ़ाई करने के लिए तो तब वह एमए कर रहे थे। इरफान खान ने उसके बाद दिल्ली से एनएसडी में पढ़ाई की और फिर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद मुंबई चले आए।

irfan khan

मुंबई आने के बाद इरफान खान ने काफी स्ट्रगल कि थी। जब इरफान फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे तो तब उनकी क्लासमेट सुतपा सिंकदर ने उनकी काफी मदद की थी। सुतपा की मदद और उनके व्यवहार से इरफान काफी इंमप्रेस हो गए थे जिसका बतौलत सुतपा से शादी करने का मन बना लिया था।

irfan khan family

लेकिन एक परेशानी यह थी कि सुतपा हिंदु थीं और इरफान मुस्लिम परिवार से तालुक रखते थे। इरफान अपना धर्म बदलने का फैसला कर लिया लेकिन ऐसा करना नहीं पड़ा उन्हें दोनों के परिवारों ने उनकी शादी बहुत ही आराम से करवा दी थी।

irfan khan and his wife

इरफान खान ने अपने फिल्मी कैरियर में कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इरफान खान की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने बॉलीवुड में जो भी फिल्में कि वह सारी ही लीक से हटकर ही काम किया था।

irfan khan film

इरफान ने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से शुरू किया था अब तो इरफान ने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजवाया है। इरफान खान ने साल 2011 में फिल्म पान सिंह तोमर की थी उस फिल्म के लिए इरफान को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।

paan singh tomar film

इरफान ने सिर्फ अपनी सीरियस एक्टिंग से ही नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों से भी लोगों को एंटरटेन किया है। जब भी इरफान खान का नाम आता है तो हर कोई प्रभावित हो ही जाता है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।