बॉलीवुड की बेहद बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दअरसल बिपाशा इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल अपने काम से दूर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दे रही हैं। लेकिन इस बीच अब बिपाशा की एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कराहट आ जाएगी।
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में बिपाशा अपनी बेटी देवी को ख़ास सरप्राइज देती हुई नजर आ रही हैं। जहां बिपाशा बसु ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही प्यारे वीडियो शेयर की। इस वीडियो में बिपाशा -करण अपनी बेटी के हाथ और पैरों की कास्टिंग करवाते हुए नजर आ रहे हैं।
उनकी बेटी देवी ने इस वायरल वीडियो में प्यारी सी पिंक रंग की फ्रॉक पहनी हुई है और वह बड़े ही प्यार से अपनी मां के कंधे पर सिर रखकर आराम कर रही हैं। हालांकि, बिपाशा बसु ने भी इस वीडियो में अपनी बेटी का चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की है। ये वीडियो दिल छू लेने वाली है।
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देवी ऊपर से आशीर्वाद के रूप में हमारी जिंदगी में आई है। एक माता-पिता के रूप में हम उसकी हर बचपन की यादों को संजोना चाहते हैं। उसके छोटे-छोटे हाथ-पैरों का वो एहसास कुछ ऐसा है, जिसको हम हमेशा एन्जॉय करना चाहते हैं।भावना जसरा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, क्योंकि आपकी वजह से ये यादें अब हमेशा के लिए हमारे पास रहेंगी। ये सच में सबसे अच्छा तोहफा है, जो माता-पिता खुद को और अपने बच्चों को दे सकते हैं’।
वही एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- ‘बहुत ही प्यारी फॅमिली है, इस परिवार को किसी की नजर ना लगे’
तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘फाइनली आप वो सेलिब्रिटी हो, जिसने अपनी बेटी का नाम बिल्कुल सही रखा है। इसी तरह के ढेरो कमेंट कर फैंस एक्ट्रेस के पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं।