अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड Jasleen Matharu अपने ही पापा की Adult फिल्मों में कर चुकी है काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड Jasleen Matharu अपने ही पापा की Adult फिल्मों में कर चुकी है काम

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस12 का आगाज कुछ वक्त पहले हो चुका है। वहीं अभी तक

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस12 का आगाज कुछ वक्त पहले हो चुका है। शो में कई कंटेस्टेंट्स ने गेस्ट के तौर पर घर में एंट्री ली है। वहीं अभी तक के एपिसोड में केवल अनूप जलोटा और Jasleen Matharu की जोड़ी काफी सुर्खियों में हैं। इन दोनों की जोड़ी ने बिगबॉस के दर्शकों को देखने के लिए मजबूर कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/BlzeMwTBpON/?utm_source=ig_embed

अनूप और जसलीन ये कहकर बिग बॉस में आए कि दोनों 3 साल से ज्यादा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । अब दोनों घर के अंदर हैं लेकिन बाहर बवाल मचा हुआ है। इन दोनों कपल को लेकर जहां पूरी दुनिया हैरान हैं वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर इन दोनों के रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा मीम्म वायरल हो रहे हैं।

732875 anup jasleen bb

सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया जसलीन और अनूप जलोटा

जसलीन के पिता केसर मथारू अपनी बेटी के अफेयर की बात सुनकर परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनूप और जसलीन की जोड़ी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ दिन पहले जसलीन के पिता ने कहा था कि अनूप और उनकी बेटी के बीच ऐसा कुछ नहीं है। जसलीन अपने करियर में आगे बढ़ रही है और उन्हें किसी भी सस्ती पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। लेकिन अब वो अपने बयान से पलट गए हैं।

https://www.instagram.com/p/BkpLHd_BI8x/?utm_source=ig_embed

जसलीन अपने ही पापा की बनाई हुई फिल्मों में थी हीरोइन

Jasleen Matharu के पिता केसर भी अब इस रिश्ते को नकली ही बता रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जसलीन एक सिंगर होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी हैं। खास बात यह है कि जसलीन अपने ही पिता केसर मथारू द्वारा बनाई गई फिल्मों की हीरोइन है।

jasleen

बता दें कि Jasleen Matharu के पिता फिल्ममेकर हैं जिन्होंने कई फिल्में बनाई हैं। यह फिल्में कोई आम नहीं बल्कि एडल्ट या सॉफ्ट पॉर्न फिल्में हैं।

default 5

2013 में केसर ने फिल्म ‘द डर्टी रिलेशन’ नाम की फिल्म बनाई थी। जिसकी शुरुआत ही जसलीन के बोल्ड एंड सेक्सी डांस से होती है जिसमें वो अपनी हॉट बॉडी एक्सपोज करती नजर आती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bm5gIephzwu/?taken-by=jasleenmatharu

साल 2016 में Jasleen Matharu के साथ उनके पिता केसर ने एक और फिल्म बनाई जिसका नाम ‘द डर्टी बॉस’ था।‘द डर्टी बॉस’ भी ‘द डर्टी रिलेशन’ ही एक एडल्ट फिल्म थी।  इस फिल्म में जसलीन ने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे और उनके ऑपोजिट अनुपम खैर के भाई राजू खैर दिखाई दिए थे।

https://www.instagram.com/p/Bmq10GDBWqA/?taken-by=jasleenmatharu

खास बात ये है कि जिस आइटम सांग ‘लव डे’ में Jasleen Matharu ने ‘द डर्टी रिलेशन’ में अपनी सेक्सी अदाएं दिखाई दी थी उसी गाने के साथ उन्होंने सलमान खान के सामने ‘बिग बॉस 12’ के मंच पर धमाकेदार एंट्री ली।

https://www.instagram.com/p/Bl4tgAbhCK9/?taken-by=jasleenmatharu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।