‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर एक नया नाम सामने आ रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो के मेकर्स ने हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा को शो में आने का ऑफर दिया है।
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स को लाता है, जो या तो पहले से सुर्खियों में होते हैं या फिर अपने बेबाक अंदाज से शो में तहलका मचाते हैं। ‘बिग बॉस’ का एक फिक्स फॉर्मेट बन चुका है, जिसमें हर बार अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े लोग शामिल होते हैं। आमतौर पर शो में टीवी इंडस्ट्री की चर्चित बहुएं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, हरियाणा के पॉपुलर कलाकार और कभी-कभी संत या साधु जैसे व्यक्तित्व भी देखने को मिलते हैं।
मासूम शर्मा आया ऑफर
अब इसी सिलसिले में ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर एक नया नाम सामने आ रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो के मेकर्स ने हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा को शो में आने का ऑफर दिया है। मासूम शर्मा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं।
गाने में गन कल्चर को दिया बढ़ावा
मासूम शर्मा की पॉपुलैरिटी इतनी है कि इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके गानों में देसी अंदाज, हरियाणवी ठाठ और बोल्ड थीम्स देखने को मिलती हैं। ‘2 नम्बरी’, ‘गुंडे ते प्यार’, ‘बदमाशों का बयाह’, ‘चंबल के डाकू’ और ‘ठेकेदार का ब्याह’ जैसे गाने उनकी पॉपुलैरिटी को एक नई ऊंचाई पर ले गए। हालांकि, उनके कुछ गानों को लेकर विवाद भी खड़े हो चुके हैं। उन पर यह आरोप लग चुके हैं कि वे अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं। इस वजह से उनके कई गानों को सरकार ने यूट्यूब से हटवाया भी है।
एक बार फिर Paresh Rawal का होगा Hera Pheri 3 में कमबैक, Akshay Kumar ने किया खुलासा?
रजत दलाल का सपोर्ट
मासूम शर्मा को लेकर विवाद उस समय और बढ़ गया था जब इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी थी। उस समय ‘बिग बॉस’ के पूर्व कंटेस्टेंट और इन्फ्लुएंसर रजत दलाल ने उनका समर्थन किया था। ऐसे में अगर मासूम शर्मा इस सीजन में हिस्सा लेते हैं, तो एक बार फिर रजत दलाल का साथ उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रजत का समर्थन उन्हें शो में मजबूती से आगे बढ़ने में मदद कर सकता है।
मासूम शर्मा के जवाब का इंतज़ार
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि मासूम शर्मा ने इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं। हालांकि, अगर वे शो में आते हैं तो निश्चित तौर पर यह शो के लिए टीआरपी बढ़ाने वाला फैसला हो सकता है। इससे पहले भी हरियाणा से सपना चौधरी और गौरी नागोरी जैसे कलाकार ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ऐसे में मासूम शर्मा का आना हरियाणवी दर्शकों के साथ-साथ शो के फॉर्मेट में भी एक खास जोश भर सकता है। अब दर्शकों को बस इस बात का इंतजार है कि मासूम शर्मा इस रियलिटी शो में आने का फैसला करते हैं या नहीं। अगर वे आते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने अंदाज से शो में कितनी हलचल मचाते हैं।