Bigg Boss 14: राधे मां ने त्रिशूल लेकर किया अपना सिग्नेचर डांस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिया आशीर्वाद, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 14: राधे मां ने त्रिशूल लेकर किया अपना सिग्नेचर डांस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस के 14वें सीजन का अागाज हो चुका है। बिग बॉस 14

टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस के 14वें सीजन का अागाज हो चुका है। बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर को हो चुका है जिसमें इस बार के सारे कंटेस्टेंट्स का खुलासा हुआ। इस साल बिग बॉस सबसे ज्यादा राधे मां को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर राधे मां ने हिस्सा नहीं लिया है। मगर राधे मां फैन्स के बीच में सुर्खियां बनी हुई हैं। 
1601894450 radhe maa
बिग बॉस 14 का आज का एपिसोड जो टेलीकास्ट होगा उसमें घर के अंदर राधे मां आएंगी और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करती दिखाई देंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीबी हाउस में राधे मां प्रवेश करती दिखती हैं और उनका स्वागत सभी कंटेस्टेंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं बीबी हाउस में राधे मां का सिंहासन बनाया हुआ है जिसपर वह बैठती हैं और फिर कंटेस्टेंट्स से कहती नजर आती हैं कि, जिस बच्चे के ऊपर मां खुश होती है,वो बच्चा बुलंदियों को छूता है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधे मां के पैर सिद्धार्थ शुुक्ला छूते हैं। राधे मां से आशीर्वाद वह लेते नजर आ रहे हैं। उसके बाद अपने हाथ में त्रिशुल लेकर राधे मां अंत में डांस करती दिखती हैं। वहीं उनका उत्साह घर के सभी कंटेस्टेंट बढ़ाते दिखाई देते हैं। 
1601894582 radhe maa shidharth shukla
इसके अलावा कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन और निक्की तम्बोली के बीच इस एपिसोड में लड़ाई भी दिखाई देगी जो शो का पहला झगड़ा हो सकता है। दोनों सितारों के बीच में घर के कामों को लेकर थोड़ी बहस होगी। वीडियो में निक्की कहती नजर आएगी कि वह बर्तन नहीं धोएंगी क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि नाखून खराब उनके बर्तन धोने से हो जाएंगे। 
1601964941 hina gahuaar
बता दें कि बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला,गौहर खान, हिना खान सीनियर्स बने हैं। जबकि इन तीनों के पास कई सारी शक्तियां हैं जो बिग बॉस ने उन्‍हें दी हैं। वहीं ग्रैंड प्रीमियर में 4 कंटेस्टेंट को अस्वीकार किया था। बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए उन प्रतियोगियों को कुछ बातें तीनों की माननी होंगी जिससे वह घर के अंदर आ जाएंगे। राधे मां को लेकर ऐसा कहा जा रहा है वह भी बीबी 14 का हिस्सा हैं क्योंकि फिल्ममेकर्स ने उन्‍हें कई बार घर में एंट्री करा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।