बिग बॉस दिखाएंगे सभी सदस्यों को उनकी जर्नी, इमोशंस से भरा रहेगा अपकमिंग एपिसोड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस दिखाएंगे सभी सदस्यों को उनकी जर्नी, इमोशंस से भरा रहेगा अपकमिंग एपिसोड

अब आने वाले एपिसोड में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को उनके अब तक के सफर का वीडियो दिखाएंगे।

बिग बॉस सीजन 14 का आज आखिरी दिन है ये शो कल ख़त्म हो जायेगा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की सभी कंटेस्टेंट्स का ये सफर बेहद ही रोमांचक और मुश्किल भरा रहा। इनकी जर्नी का ग्राफ काफी शानदार है और अगर शो के कंटेस्टेंट्स ने इतनी मेहनत की है तो शो के मेकर्स का इन सभी को स्पेशल फील करवाना तो बनता है। 
1613820941 biggboss001
जिसके बाद हाल ही में बिग बॉस ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर रुबीना दिलैक से लेकर राखी सावंत तक सभी कंटेस्टेंट्स फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए। साथ ही सभी ने बिग बॉस को हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा। दरअसल, अब आने वाले एपिसोड में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को उनके अब तक के सफर का वीडियो दिखाएंगे।
1613821362 screenshot 38
इस वीडियो में अपने- आप को देखकर सभी फूट-फूट कर रोते दिखाई देने वाले है। बिग बॉस सभी को अच्छा महसूस कराने के लिए उनकी जर्नी की तारीफ करेंगे। इस दौरान बिग बॉस ने राखी सावंत को जहां ओरिजिनल एंटरटेनमेंट का टाइटल दिया, वही राहुल को चट्टान जैसे मज़बूत इरादे रखने के लिए सरहाया भी। 
1613821379 screenshot 40
बिग बॉस ने अली गोनी को दोस्तों के लिए खेलकर दर्शको का दिल जीतने वाला बताया तो वही, निक्की को अपने पहले दिन से विनर की तरह खुद को देखने वाले एटीट्यूड की तारीफ भी की। इन सभी के अलावा रुबीना भी अपने रिश्ते और सफर को याद कर इतनी इमोशनल हो गई की जमीन पर बैठकर प्रणाम करते हुए बिग बॉस को धन्यवाद तक कहा। 
1613821397 screenshot 46
यही हाल निकी तंबोली, अली गोनी और राहुल वैद्य का भी रहा। ये सभी कंटेस्टेंट्स अपनी जर्नी देखकर इमोशनल हो गए। वैसे हमे पूरा यकीन है की इस एपिसोड को देखकर कंटेस्टेंट्स के फैंस भी इमोशनल हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।