बिग बॉस : झगडे के दौरान हिंसा पर उतरे सिद्धार्थ और आसिम, सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस : झगडे के दौरान हिंसा पर उतरे सिद्धार्थ और आसिम, सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस

बिग बॉस के घर में जब तक बवाल ना मचे तब तक ना शो के कन्टेस्टेंटों को मजा

बिग बॉस के घर में जब तक बवाल ना मचे तब तक ना शो के कन्टेस्टेंटों को मजा आता है और ना ही फैंस को। हाल ही में कलर्स टीवी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे लम्बे समय से दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम  के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला। 
1574336277 20
दोनों एक्टर्स के इस झगड़े पर फैंस को चर्चा के लिए हॉट टॉपिक दे दिया है और अब फैंस अपने अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। कई फैंस सिद्धार्थ के समर्थन में उतरे है वहीं बहुत से फैंस ने आसिम का सपोर्ट किया है। 
1574336471 21
सिद्धार्थ और आसिम के बीच पिछले हफ्ते टास्क के दौरान मतभेद हुए थे और दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गयी थी।  अब ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि बीचबचाव के लिए घर के अन्य सदस्यों के साथ-साथ बिग बॉस को भी निर्देश जारी करते हुए दोनों को समझाना पड़ा। 
1574336479 22
हालांकि बिग बॉस के निर्देशकों का दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा और दोनों के बीच टकराव काफी गर्म हो गया था। झगडे के दौरान सिद्धार्थ आसिम को धक्का देते हुए भी दिखाई दिए।  कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा की हिंसा को प्रोमोट करना सही नहीं है। 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शो की टीआरपी बढ़ाने का स्टंट कहा, तो कुछ ने लिखा की आसिम रियाज़ सिद्धार्थ के सामने कमजोर पड़ते दिखाई दे रे है और इसी वजह से वो फुटेज बटोरने के लिए सिद्धार्थ से उलझ रहे है। कई यूजर्स ने इस लड़ाई को आसिम रियाज़ का गेम प्लान भी बताया। 
1574336486 23
बता दें इस हफ्ते वीकेंड का वॉर एपिसोड पर भी फैंस की नजर बनी हुयी है और सिद्धार्थ शुक्ला, खेसारी लाल यादव, रश्मि देसाई, आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में शुमार है।  
1574336493 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।