इस कंटेस्टेंट ने Big Boss 12 में आने के लिए बोला है यह बड़ा झूठ,एक्टिंग फील्ड से रखता है नाता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस कंटेस्टेंट ने Big Boss 12 में आने के लिए बोला है यह बड़ा झूठ,एक्टिंग फील्ड से रखता है नाता

टीवी के विवादित शो Big Boss 12 के चौथे ही एक कंटस्टेंट की पूरी पोल खुल चुकी है।

टीवी के विवादित शो Big Boss 12 के चौथे ही एक कंटस्टेंट की पूरी पोल खुल चुकी है। बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस कंटेस्टेंट ने शो में आने के लिए अपना नाम और काम दोनों ही गलत बताए हैं।

1 134

वह इस शो में जोड़ी में आया है और शो की थीम के अनुसार वह एक आम खिलाड़ी यानी कॉमनर बनकर आया है। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 12 की जोड़ी शिवाशीष मिश्रा और सौरभ पटेल की।

इस कंटेस्टेंट ने बोला है Big Boss 12 शो के लिए झूठ

Screenshot 1 44

Big Boss 12 में अनूप-जसलीन और क्रिकेटर श्रीसंथ के बाद सौरभी पटेल ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने शो को और भी सुर्खियां दे दी हैं। सौरभ पटेल ने अपना नाम न गलत बताया है बल्कि उन्होंने अपने काम के बारे में भी शो में एक बड़ा झूठ बोला है।

Screenshot 2 37

वैसे आपको बता दें कि सौरभ पटेल का असली नाम साहिल रामेश्वर पटेल है और वह कोई किसान नहीं है बल्कि वह तो रश्मि शर्मा और बीएजी फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन हाउस में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

कास्टिंग डायरेक्टर हैं सौरभ पटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौरभ पटेल के झूठ का खुलासा उनके ही एक साथी ने किया है। सौरभ के साथ काम कर चुके उस इंसान ने एक इंटरव्यू में यह बताया है कि वह कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान के साथ भी काम कर चुके हैं।

1 133

जब शादमान खान से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सौरभ ने उनके साथ कुछ समय पहले ही काम किया है लेकिन उस समय उसका नाम सौरभ नहीं था। लेकिन इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से भी इंकार कर दिया है।

saurabh patel 1537508987

रोशमी और कृति बनी हैं Big Boss 12 की पहली कैप्टन

अब Big Boss 12 की बात करें तो घर में पहला कैप्टन बनाने की प्रतिक्रिया चल रही है जिसमें आम जोड़ी रोशमी और कृति को मिला है। कैप्टेंसी का फैसला घर में राजा रानी के टास्क के जरिए हुआ है।

Screenshot 3 26

बता दें कि इस टास्क में राजा और रानी अनूप जलोटा और जसलीन को बनाया गया था वहीं दीपिका कक्कड़ और रोशमी-कृति की जोड़ी को घर की कैप्टेंसी के लिए आम सहमति से चुना गया था।

Bigg Boss 12 day 3 live updates

टास्क में बाजी मारने के चलते रोशमी और कृति को कैप्टन चुना गया। घर में पहले टास्क बीबी प्रेस कांफ्रेंस में घर के पुरुष कंटेस्टेंट्स की लापरवाही के चलते उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर कर दिया गया। बता दें कि बिग बॉस इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब घर के तीन कंटेस्टेंट सीधे नॉमिनेट होकर घर से बाहर हो सकते हैं।

kriti roshmi 1537460204

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।