बिग बॉस : शहनाज और हिमांशी के बीच की तीखी जंग पहुंची हाथापाई तक, देखिये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस : शहनाज और हिमांशी के बीच की तीखी जंग पहुंची हाथापाई तक, देखिये वीडियो

विवादित और हिट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में आये दिन कोई न कोई नया रोमांच देखने को

विवादित और हिट रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में आये दिन कोई न कोई नया रोमांच देखने को मिलता है और अब शो के कन्टेस्टेंटों के बीच की दुश्मनी खुलकर सामने आ रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला देखने को मिला शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बीच, जिनके बीच की जंग के शो में काफी बवाल मचाया। 
1574420152 90
अब तक शहनाज़ और हिमांशी एक ही टीम में खेल रही थी पर हाल ही में दोनों के बीच ऐसा विवाद मचा कि नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। बिग बॉस के बाकी कटेंस्टेंटों ने दोनों का बीच-बचाव किया।  बता दें, दोनों के बीच शो में आने के पहले से ही तनातनी रही है। 
1574420161 91
शहनाज़ गिल बिग बॉस के घर में पहले से मौजूद है और शहनाज को बिग बॉस में एंट्री किये अभी दो ही हफ्ते हुए है। शहनाज ने घर के माहौल को ठीक रखने के लिए हिमांशी से दोस्ती करने की कोशिश की पर हिमांशी ने उनसे अब तक ठीक से बात नहीं की थी। 
1574420170 92
शहनाज़ ने अपनी तरफ से काफी कोशिश की लेकिन हिमांशी ने उन्हें माफ़ करने से साफ़ इंकार कर दिया। अब शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमे दोनों बुरी तरह भिड़ती नजर आ रही है।  
1574420177 93
प्रोमो में ये तो साफ़ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई पर इतना जरूर है कि दोनों के बीच टेंशन काफी गर्म हो गयी है। हिमांशी लड़ाई के दौरान शहनाज़ को ये कहती भी दिखाई दी कि ‘बाहर तो छोड़ दिया था न तुम्हे’। दोनों के बीच इस दौरान तीखी बहस देखने को भी मिलेगी। 

शो के प्रोमो वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बहस के दौरान हिमांशी अपना आप खोकर शहनाज को धक्का भी मारती है।  अन्य घरवाले दोनों की लड़ाई रोकने और उन्हें समझाने की पूरी कोशिश करते है पर दोनों में से कोई भी सुनने को तैयार नहीं होता। 
1574420183 94

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।