बिग बॉस 11 के घर में रोने-धोने का सिलसिला जारी है। अर्शी खान के बाद अब शो के एक और कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा घर वालों के सामने रोए हैं। शो के होस्ट सलमान खान कई बार अपना आपा खो बैठते हैं. लेकिन इस सीजन में ये मौका बड़ी जल्दी आया जब सलमान के गुस्से का भागी जुबैर खान और प्रियांक शर्मा बनें. जुबैर खान घर से बेघर हो चुके हैं।
.@BeingSalmanKhan warns #BB11 housemates to not make personal attacks on each other! Find out more at 9pm! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/OX7pbovqyx
— COLORS (@ColorsTV) October 29, 2017
प्रियांक को भी सलमान ने घर से बेघर कर दिया था लेकिन उनकी एक बार इंट्री करवाई गई. लेकिन ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में सलमान एकबार फिर भड़क गये और उन्होंने प्रियांक के साथ-साथ पूरे घरवालों को चेतावनी दे डाली।
पिछले हफ्ते अर्शी खान का मुद्दा छाया रहा था। दरअसल सपना और अर्शी की बहस में कूदते हुए प्रियांक ने सपना के कानों में कुछ कहा था। सपना ने अर्शी के सामने ‘गोवा-पुणे’ कहा तो वह पागल सी हो गई और प्रियांक से बार-बार पूछने लगी कि उन्होंने सपना को क्या कह दिया है। इसी बात को लेकर सलमान भड़क गये।
‘वीकेंड के वार’ में ‘बिग बॉस 10’ के प्रतिभागी लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी घरवालों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घरवालों से बात की और सपना को भी कहा कि वो किसी की भी कही हुई बातों का भरोसा न करें। इसके बाद सलमान ने प्रियांक को चेताया कि वे बाहर से घरवालों की पर्सनल लाईफ के बारे में जो भी जान कर आये हैं इसका जिक्र वो यहां कतई नहीं करेंगे।
सलमान ने घरवालों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी कंटेस्टेंट किसी भी सदस्य के पर्सनल लाईफ को लेकर या फिर उनके घरवालों को लेकर कोई टिप्पणी करेगा, उसे वे नहीं बख्शेंगे और सीधा घर से निकाल बाहर करेंगे।
सलमान ने प्रियांक को यह भी कहा कि दोबारा इंट्री कर आप घर में गंदगी फैला रहे हैं। सलमान ने प्रियांक को यह भी याद दिलाया कि उन्हें बिग बॉस ने पहले ही कहा था कि घरवालों के बारे में वे जो कुछ बाहर से जान कर आये हैं उसका जिक्र किसी से नहीं करेंगे, बस गेम पर फोकस करेंगे।
इसके बाद घर का अगला कैप्टन चुना गया। इसके लिए बंदगी, ज्योति और लव को एक रिंग में बांध दिया जाता है। जो इस रिंग सबसे आखिर तक टिका रहेगा वो इस घर का नया कैप्टन होगा। इस बाद सलमान खान घर में यह घोषणा करते हैं कि ज्योति कुमारी को घर से बेघर किया जा रहा है क्योंकि इस हफ्ते उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. अब बंदगी और लव रिंग से बंधे हैं. इन्हीं दोनों में से अगला कैप्टन चुना जायेगा।