बिग बॉस : पारस और माहिरा के KISS पर भड़की आकांशा पुरी, कहा - मेरे साथ क्या खेल हो रहा है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस : पारस और माहिरा के KISS पर भड़की आकांशा पुरी, कहा – मेरे साथ क्या खेल हो रहा है

बिग बॉस सीजन 13 आये दिन नए नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है और इस बार तो रिश्तों

बिग बॉस सीजन 13 आये दिन नए नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है और इस बार तो रिश्तों के ऐसा खेल देखने को मिल रहा है जो रोजाना घर के समीकरण बदल देता है। इन दिनों घर के अंदर माहिरा और पारस छाबड़ा के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
1576743181 50
 हाल ही में पारस छाबड़ा माहिरा को कई बार किस करते हुए नजर आये जिससे बिग बॉस के घर में तो रोमांस की फिज़ा महक रही है पर पारस की गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी इस बात से बेहद नाराज है। 
1576743187 51
बीते कुछ समय से माहिरा और पारस की बढ़ती नजदीकियां पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा को काफी खटक रही है और वो इस बात को लेकर वो कई बयान भी दे चुकी है। आकांशा को ये रोमांटिक जेस्चर पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने अब एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है।  
1576743193 52
आकांक्षा का कहना है जो कुछ भी आजकल घर के अंदर पारस और माहिरा के बीच चल रहा है वो उन्हें अनकंफर्टेबल कर रहा है। आकांशा ने इंटरव्यू के दौरान कहा , ‘ मुझे अब पारस पर शक हो रहा है कि वो घर में जो कर रहा है वो खेल है या फिर मेरे साथ बीते 3 सालों से जो रिलेशनशिप है वो खेल है। 
1576743200 53
आकांशा ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है जो आईडिया उन्होंने पारस को दिया था अब वो उनपर ही भारी पड़ने लगा है। साथ ही उन्हें पारस के आने का एन्तजार है उसके बाद ही वो सभी बातों को साफ़ करेंगी। अभी जल्दबाजी में वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती।

1576743207 54

 
आकांशा का कहना है वो बिग बॉस के शो को फॉलो कर रही है और पारस की हर हरकत पर उनकी नजर भी हुई है। साथ ही जब उन्हें जरूरी लगता है वो रिएक्शन भी देती है।  बता दें, बीते दिनों पारस ने माहिरा से कहा था कि उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा ने जबरदस्ती अपने नाम का टैटू उनकी कलाई पर बनवाया है। 
1576743215 55
अब पारस घर में गेम खेल रहे है या बाहर ये तो समय आने पर पता लगेगा पर इतना जरूर है पारस की माहिरा से बढ़ती करीबी से आकांशा बहुत आहत है और इसका सीधा असर उनके रिलेशनशिप पर पड़ रहा है।  
1576743247 ezgif.com webp to jpg (11)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।