BB16 के आगे बिग बॉस OTT सीजन 2 की हुई छुट्टी, अगले महीने प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB16 के आगे बिग बॉस OTT सीजन 2 की हुई छुट्टी, अगले महीने प्रोमो शूट करेंगे सलमान खान

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के

टेलीविजन का सबसे
फेमस और विवादित शो बिग बॉस अपने नए सीजन यानि बिग बॉस 16 के साथ वापसी के लिए
तैयार है। एक बार फिर इस सीजन को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर
आएंगे। भाईजान के शो बिग बॉस 16 के लिए
कंटेस्टेंट की तलाश भी शुरु हो चुकी है। कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि बिग बॉस
16 को आगे बढ़ाया जा सकता है लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए एक बुरी खबर
सामने आ रही है। बताया जा रहा है शो का सीजन 2 इस साल नहीं आएगा।

1657624724 20220711 193352

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अगले महीने से शुरु होने वाला
था, लेकिन अब चैनल और मेकर्स दोनों ने ही इस साल शो को ना लाने का फैसला किया है।
मेकर्स ने बीबी ओटीटी सीजन 2 की बजाय बिग बॉस 16 को लाने का फैसला किया है। बताया
जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के अगला सीजन अगले साल जनवरी और फरवरी महीने में शुरु
हो सकता है।

1657624990 12 05 379292559536188 bb 10 weekend ka vaar friday3

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के होस्ट से लेकर इसके कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए
थे। जिनमें टीवी एक्ट्रेस पूजा गोर और कांची सिंह का नाम शामिल था। इनके अलावा मुनव्वर
फारूकी
, अंजलि अरोड़ा, फैजल शेख और निया शर्मा
जैसे सितारों भी शो के लिए अप्रोच किया गया था। खैर, अब इन सितारों में से बिग बॉस
16 का हिस्सा कौन बनता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

इसके अलावा खबरें है कि बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो को हर साल की तरह सितंबर
महीने में शुरु करने का फैसला किया है। सलमान खान का यह शो इस साल के अक्टूबर
महीने तक टीवी पर प्रसारित हो जाएगा। अगले महीने सलमान बिग बॉस 16 का प्रोमो
वीडियो शूट करेंगे। मेकर्स हर साल शो को किसी नई थीम के साथ लाते है ऐसे अब देखना
होगा कि इस बार मेकर्स बिग बॉस 16 को किस नई थीम के साथ लाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।