Bigg Boss OTT: करण जौहर की तरह ही बेहद रंगीन है उनका घर, शुरू होने से पहले देख लीजिए नए घर का कोना-कोना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT: करण जौहर की तरह ही बेहद रंगीन है उनका घर, शुरू होने से पहले देख लीजिए नए घर का कोना-कोना

बिग बॉस ओटीटी के कई वीडियो नजर आ चुके हैं, लेकिन फैंस इस बार बिग बॉस का घर

बिग बॉस इस बार टीवी से पहले ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। शो 8 अगस्त से वूट ऐप पर आएगा। ओटीटी पर करण जौहर शो को होस्ट करने वाले हैं। एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 हफ्ते पहले ही शुरू हो रहे हैं इस शो को मेकर्स मजेदार बनाना चाहते हैं। बिग बॉस का नया घर कैसा होगा, कौन-कौन घर में होगा, क्या नए रूल्स होंगे? ऐसे कई सवाल दर्शकों के मन में हैं। हाल ही में बिग बॉस के इस नए घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घर का कोना-कोना दिखाई दे रहा है। 
1628315669 njiokm
 लेटेस्ट वीडियो में ‘बिग बॉस 15’ का घर साफ देखा जा सकता है जिसमें लिविंग, किचेन और गार्डन एरिया नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि ‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने इस बार भी घर की हर एक बारीकी पर काम किया है। बता दें ‘बिग बॉस 15’ 8 अगस्त यानी इस रविवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाला है। 
 वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘अब बस कुछ दिन का इंतजार है, हम आरती की थाली के साथ तैयार हैं। बिग बॉस ओटीटी सबको क्रेजी करने वाला है। कह दिया न बस कह दिया। घर के पसंदीदा कोने के बारे आप कॉमेंट बॉक्स में लिख कर बताए। बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से आ रहा वूट पर’। 

नए घर का ये डिजाइन न सिर्फ काफी कूल है बल्कि इस बार का सिटिंग अरेंजमेंट और फर्नीचर भी काफी डैशिंग नजर आ रहा है। घर का किचन, डायनिंग एरिया, गर्डन एरिया सब कुछ काफी कलरफुल नजर आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।