Bigg Boss OTT 2: Pooja Bhatt ने दी अपने 'छोटे लोग' वाले बयान पर सफाई, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT 2: Pooja Bhatt ने दी अपने ‘छोटे लोग’ वाले बयान पर सफाई, कही ये बात

ऐसे में जो अपने फिनाले के काफी नजदीक पहुंच चुका है घर के अंदर बचे हुए लोग जीतने

बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों लोगों का जबरदस्त एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इन दिनों शो में टिकट टू फिनाले की जंग जारी है।इसी के साथ शो में कंटेस्टेंट्स फैमिली वीक में एक दूसरे के घरवालों को खुश कर उन्हे बेस्ट सर्विस देते हुए दिखाई दिए थे। बता दे, शो का 40 दिन का सफर पूरा हो गया है इसी के साथ शो अभी अपने फिनाले से बस कुछ ही दिन ही दूर है। ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देनें में लगे हुए है

1691828565 323828542 734730064940077 5828291164722601846 n

ऐसे में जो अपने फिनाले के काफी नजदीक पहुंच चुका है घर के अंदर बचे हुए लोग जीतने के लिए अपना पूरा एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं फाइनल 5 कंटेस्टेंट में अभिषेक, एलवीश यादव, पूजा, मनीषा और बेबीका का नाम  शामिल है इसी बीच एक एपिसोड में यह दिखाया जाता है कि एलवीश अभिषेक से यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर शो का विनाश क्यों नहीं बन सकते?
1691828601 344775203 254724373725164 1317768088607045493 n

इसी दौरान अभिषेक पूजा भट्ट और एलवीश के साथ हो रही बातचीत के बीच में आ जातेहैं। इस दौरान अभिषेक के ‘कमेंट छोटे लोग’ वाले टॉपिक के बीच में अभिषेक और पूजा भी आ जाते हैं। अभिषेक ने जब यह कहा होता है तो उनके पास पूजा भट्ट भी बैठी होती है इसके बाद पूजा भट्ट अपने बयान में सफाई देती है और अपनी बात समझती है कि आखिर उन्हें ऐसा क्यों कहा था।

1691828614 347227841 3393254957595995 432129920684154333 n

पूजा भट्ट ने कहा उनके छोटे लोग कहने का मतलब उस कंटेस्टेंट के घर के दूसरे लोगों के साथ होने वाले बिहेवियर से है उन्होंने कहा उनकी कहीं इस बात का कनेक्शन कहीं भी उनके किसी और कंटेस्टेंट,बैंक बैलेंस,या इमेज से नहीं जुड़ा यहां पर लोग एक दूसरे के एक-एक शब्द को पकड़ कर बैठ जाते हैं ना तो कोई भी एक दूसरे से बात नहीं करता शब्दों के पीछे के विचारों को समझे।

1691828631 355582815 1056328252012435 4732533620646774531 n

पूजा भट्ट ने आगे कहा कि मेरा मतलब किसी के स्टेटस या बैंक बैलेंस से नहीं था ऐसे में मैं सबसे छोटी हूं मैंने खुद को भी बताया कि मेरी ज़िन्दगी में भी एक पल था जब मैंने बुरी चीजों का सामना किया साथ ही एक वक्त था जब मेरे अकाउंट में ₹4000 हुआ करते थे छोटे लोग का मतलब आपकी हरकतों से, सोच से है मेरे कहने का मतलब बैंक बैलेंस तो बिल्कुल नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।