Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar ने Abhishek Malhan के सामने खोले अपनी लाइफ से जुड़े कई राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar ने Abhishek Malhan के सामने खोले अपनी लाइफ से जुड़े कई राज

बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर को अपने परिवार की बात आने पर चुप्पी साधे हुए

बिग बॉस का ये शो लोगो का इन दिनों काफी एंटरटेनमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है इस शो में इन दिनों लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है बिग बॉस ये ओटीटी वर्शन इन दिनों लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है। यही कारण है कि अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को एक बार फिर एक्सटेंशन मिल सकता है वही इस शो के एक्सटेंशन मिलने का कारण शो के तीन कंटेस्टेंट को बताया जा रहा है वो है एलवीश,मनीषा और अभिषेक। ये तीनो शो में जबरदस्त लोगों का एंटरटेनमेंट करते दिखाई दे रहे है।
1690776882 340267557 552382636882576 3639282387338430156 n
बता दे, इस हफ्ते के वीकेंड के वार के दौरान सलमान खान ने मनीषा रानी को उनकी हरकतों और दोगलेपन को लेकर फटकार लगाई है। इसी के साथ शो में इस हफ्ते आशिका भाटिया घर से बेघर हो गई है। वही बिग बॉस के घर में हार बर कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर आता है जो अपने परिवार की बात आने पर चुप्पी साधे हुए दिखाई देता है इस बार शो में जिया शंकर को ऐसे ही देखा गया है।
1690776890 356019565 6368669563227953 5872663893769645474 n
बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट जिया शंकर को अपने परिवार की बात आने पर चुप्पी साधे हुए देखा गया है लेकिन फाइनली अब एक्ट्रेस ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान के साथ अपने फैमिली टॉपिक पर खुल कर बात की है। दरअसल नॉमिनेशन के बाद जिया ने अविनाश को चुना जिसपर उनका झगड़ा होता हुआ दिखाई दिया, इसके बाद अभिषेक उन्हें समझने की कोशिश करते है और कहते है की उन्होंने अपने अच्छे दोस्त को नॉमिनेट करके गलत किया है। 
1690776898 344775203 254724373725164 1317768088607045493 n
हलाकि इस दौरान जिया की आँखों में आंसू आ जाते है और वो कहती है कि वो अपने लिए गेम खेलना चाहती है क्योकि उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है। इसके बाद जिया खुलासा करती है कि उनकी फैमिली में कोई नहीं है बस उनकी सिंगल मोम है। ये सुनकर अभिषेक उनसे पूछते है कि क्या उनका कोई भाई है? फिर जिया बताती है की उनके परिवार में उनकी माँ और वो है बस। एक्ट्रेस ने बताया कि बिना पिता के उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है.. ये सुनकर अभिषेक संभाला और शांत किया।
1690776912 357665502 972075180581092 4712257966735128431 n
आगे जिया ने बताया ‘मेरे जैसी जिंदगी किसी की नहीं है मेरे पिता नहीं है बस मॉम है उनके साथ रहना आसान नहीं है मेरे परिवार से मेरा कोई मेल नहीं है। जिया इस दौरान कहती है कि जद से जुड़ी बाते मुझे इफ़ेक्ट करती है क्योकि वो खुद को मेरे फादर फिगर कहते है जबकि ऐसा नहीं है। जिसके बाद अभिषेक उन्हें संभाते है और कहते है इंडीविजुअल बेसिस पर अपने सही फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।