Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में दिखेगा कुछ अलग रंग, Salman संग Shahrukh Khan भी मचांएगे बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT 2 के फिनाले में दिखेगा कुछ अलग रंग, Salman संग Shahrukh Khan भी मचांएगे बवाल

ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाल मचाने वाला बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन अब अपने फिनाले बस चंद

ओटीटी प्लेटफार्म पर धमाल मचाने वाला बिग बॉस ओटीटी का ये दूसरा सीजन अब अपने फिनाले बस चंद घंटो की ही दुरी पर हैं। 14 अगस्त को इस शो का समापन्न होने वाला हैं। ऐसे में इस वक़्त शो में मौजूद मनीषा रानी, एलवीश यादव, अभिषेक मल्हान, पूजा भट्ट और बेबीका धुर्वे के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। बता दे की बिग बॉस के इस सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला हैं। साथ ही वोटिंग के मामले में भी इस सीजन ने कई सीजन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में अब बिग बॉस के इस सफलता भरे सीजन के ग्रैंड फिनाले को भी काफी भव्य बनाया जा रहा हैं। जिसको लेकर अब कुछ ताजा खबरे भी सामने आ रही हैं। 
1691923961 bf90a50f121039dacd5ecc8f2df23d6a1691830661777597 original (1)
दरअसल अब बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में क्या-क्या होने वाला है, इससे जुड़े अपडेट भी सामने आने लगे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ग्रैंड फिनाले के धमाकेदार बनाने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों खान ग्रैंड फिनाले में एक साथ स्टेज पर धमाल मचाते दिख सकते हैं। 
1691924154 bigg boss ott 2 top 5
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान बिग बॉस के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का प्रमोशन करने आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। ग्रैंड फिनाले के मौके पर शाहरुख और दीपिका टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से भी मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, सलमान जिस तरह बाकी सेलेब्स के साथ गेम खेलते हैं। उसी तरह शाहरुख और दीपिका पादुकोण के साथ भी मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
1691923988 b9fd7f0d4448793a80a86c01cca6527c
बता दे की वैसे तो बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों के लिए ही टेलीकास्ट किया जाता हैं। लेकिन इस सीजन को मिल रही अपार सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे दो हफ्ते और आगे बढ़ाने का मन बना लिया था। जिसकी वजह से अब जाकर शो का फिनाले होने वाला हैं। दरअसल बिग बॉस के घर में मौजूद इन पांच कंटेस्टेंट में से दो कंटेस्टेंट के बीच इस वक़्त काटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। 
1691924002 bigg boss ott 2 eliminations 1
बात दे की ये दोनों कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर एलवीश यादव और अभिषेक मल्हान हैं। जिनके फैंस उन्हें भर-बाहर कर वोट दे रहे हैं। ऐसे में अब कोई भी ये अनुमान तक नहीं लगा पा रहे हैं की आखिर कौन होगा इस बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का विजेता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।