इस बार एक नहीं एक नहीं दो-दो कंटेस्टेंट्स का Bigg Boss के घर से होगा पत्ता साफ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बार एक नहीं एक नहीं दो-दो कंटेस्टेंट्स का Bigg Boss के घर से होगा पत्ता साफ?

सलमान ने इस बार जिया शंकर को फटकार लगाई है, ऐसा इसीलिए हुआ क्योकि जिया शंकर ने एलवीश

बिग बॉस का ये शो लगातार ट्विस्ट एंड तुरंस से भरा हुआ है और लगातार कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दे शो में अब कब क्या हो जाए इस बात को कोई नहीं कह सकता ना ही इस बात का अनुमान लगा सकता कि कब शो में अब वाइल्ड कार्ड के तौर पर नया कंटेस्टेंट देखने को मिल जाये। बता दे, तीसरे वीकेंड के वार में सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी के इस शो को दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड किया था जिसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर अब एलवीश यादव काफी लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे है।
1690098789 347432780 262834466224151 9119427398143911753 n
नवही अब इस शो को 4 हफ्ते का समय बीत चूका है अब ये शो अपने पांचवे हफ्ते में कदम रख चूका है ऐसे में इस शो में कम्पीटशन काफी टफ होता हुआ दिखाई दे रहा है, लगातार कंटेस्टेंट्स अपने इस शो में आगे तक जगह बनाने के लिए एक दूसरे पर वार कर रहे है या तो लोगों का एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। 
1690098800 358753368 6459213020821250 2511213015730813612 n
वही अब शोसे जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस शो से अब जैद हदीद और फलक नाज बहार हो चुके है जबकि शो में जैद के अलावा अविनाश,आशिका,एलवीश और जिया शंकर भी नॉमिनेटेड थे। वही शो का टाइम जैसे ही बढ़ रहा है ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में पालक पुसवानी भी वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस लौट सकते है। लेकिन अब ऐसा हुआ कि शो में दो एलिमिनेशन एक साथ हो गए है जिसके बाद बिग बॉस की जनता को इससे बड़ा सरप्राइज मिला है।
1690098810 353934445 670905458194191 7580233104795512847 n
बता दे, सलमान ने इस बार जिया शंकर को फटकार लगाई है, ऐसा इसीलिए हुआ क्योकि जिया शंकर ने एलवीश यादव को साबुन वाला पानी पीला दिया था, इस पर सलमान ने कहा- कि पानी पिलाना तो पुण्य का काम होता है और जिया ने इस पुण्य को करने के लिए साबुन मिला दिया।सलमान ने कहा अगर पानी नहीं पीला सकते तो आपको ऐसी हरकते भी नहीं करनी चाहिए थी, क्या जरूरत थी ऐसी हरकत करने की? इसके बाद और फटकार लगते हुए सलमान ने कहा सजा के तौर पर चम्मच मिर्च और फिर पानी पीने को बुलाते।
1690098939 358763655 165796219840183 2431249924464384951 n
जिसके बाद जिया सलमान और एलवीश से माफ़ी मांगी है लेकिन सलमान खान फिर उनकी क्लास लगा देते है, वही सलमान खान के और फटकार लगाने के बाद जिया उनके फिर माफ़ी  मांगती हुई दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।