बिग बॉस का ये शो लगातार ट्विस्ट एंड तुरंस से भरा हुआ है और लगातार कंटेस्टेंट्स का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दे शो में अब कब क्या हो जाए इस बात को कोई नहीं कह सकता ना ही इस बात का अनुमान लगा सकता कि कब शो में अब वाइल्ड कार्ड के तौर पर नया कंटेस्टेंट देखने को मिल जाये। बता दे, तीसरे वीकेंड के वार में सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी के इस शो को दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड किया था जिसके बाद शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर अब एलवीश यादव काफी लोगों का मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे है।
नवही अब इस शो को 4 हफ्ते का समय बीत चूका है अब ये शो अपने पांचवे हफ्ते में कदम रख चूका है ऐसे में इस शो में कम्पीटशन काफी टफ होता हुआ दिखाई दे रहा है, लगातार कंटेस्टेंट्स अपने इस शो में आगे तक जगह बनाने के लिए एक दूसरे पर वार कर रहे है या तो लोगों का एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई दे रहे है।
वही अब शोसे जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस शो से अब जैद हदीद और फलक नाज बहार हो चुके है जबकि शो में जैद के अलावा अविनाश,आशिका,एलवीश और जिया शंकर भी नॉमिनेटेड थे। वही शो का टाइम जैसे ही बढ़ रहा है ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में पालक पुसवानी भी वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस लौट सकते है। लेकिन अब ऐसा हुआ कि शो में दो एलिमिनेशन एक साथ हो गए है जिसके बाद बिग बॉस की जनता को इससे बड़ा सरप्राइज मिला है।
बता दे, सलमान ने इस बार जिया शंकर को फटकार लगाई है, ऐसा इसीलिए हुआ क्योकि जिया शंकर ने एलवीश यादव को साबुन वाला पानी पीला दिया था, इस पर सलमान ने कहा- कि पानी पिलाना तो पुण्य का काम होता है और जिया ने इस पुण्य को करने के लिए साबुन मिला दिया।सलमान ने कहा अगर पानी नहीं पीला सकते तो आपको ऐसी हरकते भी नहीं करनी चाहिए थी, क्या जरूरत थी ऐसी हरकत करने की? इसके बाद और फटकार लगते हुए सलमान ने कहा सजा के तौर पर चम्मच मिर्च और फिर पानी पीने को बुलाते।
जिसके बाद जिया सलमान और एलवीश से माफ़ी मांगी है लेकिन सलमान खान फिर उनकी क्लास लगा देते है, वही सलमान खान के और फटकार लगाने के बाद जिया उनके फिर माफ़ी मांगती हुई दिखाई देती है।