Bigg Boss OTT -2 Akanksha Puri ने की सारी हदे पार! कैमरे के सामने 30 सेकंड तक की ये हरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT -2 Akanksha Puri ने की सारी हदे पार! कैमरे के सामने 30 सेकंड तक की ये हरकत

बिग बॉस ओटीटी 2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो में आकांक्षा पुरी और जद हदीद लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं और इन दोनों ने एक दूसरे को 30 सेकंड तक किस की।
1688099489 347188878 265719322522349 8952959747082981742 n
आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा अनकंफरटेबल देखते हैं तो वही पूजा भट्ट उन्हें रोकती भी नजर आती है साथ ही कुछ फैंस द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पसंद नहीं किया जा रहा और कुछ द्वारा लगातार टोल किया जा रहा है। मालूम हो कि जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही लाइमलाइट में है।

वही आकांक्षा ने जद के लिए अपनी फीलिंग बयां की थी जब आकांक्षा जेल के अंदर थी। बता दें, दुबई बेस मॉडल जद हाजिरी शो में अपनी चार्मिंग पर्सनेलिटी के लिए खूब सुर्खियों में बटोरे जा रहे हैं। बीते दिनों पहले आकांशा और जद का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जो काफी विवादों में रहा। इस वीडियो में जद आकांशा को टच करते दिखाई देते है जिससे आकांशा नकंफर्टेबल महसूस करती हैं। 
1688099498 347432780 262834466224151 9119427398143911753 n
बता दे, इससे पहले आकांशा कई बार विवादों में आ चुकी है जब बिग बॉस 13 पारस घर में थे जब भी आकांशा चर्चाओं में थी, इसके बाद उन्होंने मिक्का दी वोट्टी में हिस्सा लिया उस समय भी आकांशा काफी सुर्खियों में थी। बिग बॉस ओटीटी 2 में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।