कंट्रोवर्सी मे घिरे शिल्पा शेट्टी के पति को बिग बॉस मेकर्स ने किया अप्रोच, बस इस शर्त पर हामी भरेंगे राज कुंद्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंट्रोवर्सी मे घिरे शिल्पा शेट्टी के पति को बिग बॉस मेकर्स ने किया अप्रोच, बस इस शर्त पर हामी भरेंगे राज कुंद्रा

राज कुंद्रा जल्द ही टीवी दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो मे नज़र आ सकते है। कुछ रिपोर्ट्स

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले 1 साल से पोर्न वीडियो मामले को लेकर सुर्खियों मे बने हुए है। जबसे इस केस मे राज कुंद्रा फंसे है उनके लिए लोगो को अपना मुँह दिखाना भी मुश्किल हो गया है। मास्क का सहारा लेकर ही राज कुंद्रा अपने घर से बाहर कदम रख पाते है, वर्ना ज़्यादातर तो वो कही भी आना- जाना इन दिनों अवॉयड ही करते है। 
1663839301 shilpa shetty interrogation raj kundra case main
आपको बता दे, ऐसे हालातो मे भी राज कुंद्रा को लेकर कुछ खबरे सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो, राज कुंद्रा जल्द ही टीवी दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो मे नज़र आ सकते है। जी हां, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें बिग बॉस 16 के लिए एप्रोच किया गया है। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे है कि राज कुंद्रा इस शो मे आने के लिए किसी भी तरह से हां कह दे। 
1663839317 986091 raj kundra 1
वही, अब जो खबर आई है उसके मुताबिक वो बिग बॉस में शामिल हो सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो यहां वो  अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे करेंगे। रिपोर्ट्स तो ये भी है कि इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आने के लिए राज अच्छी खासी रकम ले रहे हैं। हालांकि इस बारे में राज की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
1663839333 raj kundra1400 60f65964b657d
रिपोर्ट के मुताबिक शो को लेकर राज और मेकर्स की बात हो रही है। राज ने पूरे सीजन के लिए 30 करोड़ कि मांग  रखी हैं जो बड़ी रक्म है। इसके अलावा उनकी ये भी शर्त है कि वो शो में लंबा रहना चाहते हैं। राज ने मेकर्स को कहा है कि उनकी फीस को एनजीओ को डोनेट कर दें। वो शो से कोई भी पैसे अपने लए नहीं लेकर जाना चाहते। 
1663839344 84604556
अगर ऐसा होता है तो उनकी इमेज एक बार फिर पॉजिटिव हो सकती है। ऐसे मे ऑडियंस भी कंट्रोवर्सी मे फंसे राज कुंद्रा को बिग बॉस के घर मे देखना चाहती है। अगर वो सच मे इस शो का हिस्सा बनते है तो लोगो को कई सवालों के जवाब मिल जायेगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।