Bigg Boss के सीजन में मिले इस लव बर्ड्स ने ऐसे किया था एक दूसरे को एप्रोच, एक्ट्रेस ने कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss के सीजन में मिले इस लव बर्ड्स ने ऐसे किया था एक दूसरे को एप्रोच, एक्ट्रेस ने कही ये बात

रोडीज़ फेम प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी बिग बॉस सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे, इस

रोडीज़ फेम प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी बिग बॉस सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे, इस शो में उस वक़्त दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे लिहाजा दोनों की दोस्ती शो के दौरान हुई थी। वही हाल ही में दोनों ने अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर अमृता राव के शो में खुल कर बात की है और अपनी लाइफ का ज़िक्र किया है। 
1682232296 329518888 928528911643518 5502944612922063059 n
कपल ने अपने रिश्ते को लेकर बात की है और अपनी बिग बॉस की बीती लाइफ को लेकर बताया, प्रिंस ने बताया मै विओकार गुप्ता और पकरण कुंद्रा के जरिये युविका से मिला था। वही जब विकास को पता चला कि मै शो पर जा रहा हूँ तो ऐसे में विकास चाहता था कि मैं उसकी दोस्त से मिलूं,  उस वक्त शो में एंटर करने से कुछ 4-5 घंटे पहले विकास ने मुझे कहा…  ‘
1682232340 315183062 531606408810408 7854000348648612599 n
वही प्रिंस ने आगे कहा-  मैं तब युविका से मिलने उनके घर गया, विकास चाहते थे कि हम दोस्त बन जाए, जब मैंने युविका को देखा तो मुझे वो काफी स्वीट लगी। मैंने कहा- मेरे से ना होगा ये.. वही युविका को पहली नजर में प्रिंस अजीब लगे थे। उन्होंने विकास से कहा- कि मुझे लव एंगल दिखाना है, तो मैंने कहा मैं बिग बॉस के शो में कोई लव एंगल देखने नहीं जा रही हूँ।
1682232321 329668403 878481803407481 8479171441139717782 n
जिसके बाद दोनों ने फेक लव एंगल दिखाने के लिए साफ़ मन कर दिया। वही प्रिंस ने कहा- मैंने रियलिटी शोज किए है और अगर ऐसे शोज में जाकर मैं लव एंगल दिखाऊंगा तो काफी अजीब लगेगा। वही  प्रिंस कहा-  अगर  मुझे सच में वैसी फीलिंग्स आईं तो मैं अपने दिल की बात एक्सप्रेस जरूर करूंगा।
1682232332 330860185 146094897993564 2937635877391467121 n
जिसके बाद शो में प्रिंस और युविका लव बर्ड्स में नजर आए थे। लेकिन इनका लव रियल थे, दोनों को शो के दौरान एक दूसरे के लिए फीलिंग्स आई। जिसके बाद प्रिंस ने युविका को प्रोपोज़ किया और शो से बहार आकर शादी कर ली। वही अब दोनों की शादी को 5 साल हो गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।