सलमान खान की डांट से जुबैर की हालत बिगड़ी, डिप्रेशन में खाई गोलियां , अस्पताल में भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की डांट से जुबैर की हालत बिगड़ी, डिप्रेशन में खाई गोलियां , अस्पताल में भर्ती

NULL

बिग बॉस सीजन 11 शुरू हो चुका है। शुरू होते ही घर में लड़ाइयां की भी शुरूआत हो चुकी है। कल यानि शनिवार को सलमान खान के साथ घरवालों का पहला वीकेंड का वार था। बिग बॉस के घर में एक और बवाल हो गया है। शनिवार के वीकेंड वार एपिसोड में दबंग सलमान ने घरवालों की क्लास लगाई। लेकिन सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट पर उनका गुस्सा उतरा वह थे जुबैर खान। अब खबर आई है कि भाईजान की डांट के बाद जुबेर टेंशन में आ गए और उन्होंने बहुत सारी गोलियां खालीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

alfa 2दर्शकों को भी इस वीकेंड के वार का बेसर्बी से इंतजार था कि सलमान घर में हो रही लड़ाइयों पर क्या बोलते हैं। सलमान घरवालों को उनकी इन बदतमीजी पर क्या कहते हैं। शायद ही दर्शकों ने सोचा होगा कि सलमान ऐसा कुछ करेंगे। शो के शुरू होते ही सलमान खान ने एक-एक करके सबको उनकी बदतमीजियों पर सुनाना शुरू कर दिया था।

2 162

आप कह सकते हैं कि सलमान खान ने शो के शुरू में ही घरवालों को उनकी हरकतों पर अच्छे से सुनाया और उनकी बजा डाली। जुबैर खान ने पहले हफ्ते में ही लड़ाइयां शुरू कर दी थी और आपको बता दें कि सिर्फ लड़ाई ही नहीं जुबैर खान ने गालियां भी देनी शुरू कर दी थी। जुबैर खान और अर्शी खान की कुछ दिन पहले घर के अंदर लड़ाई हुई थी जिसमें जुबैर ने अर्शी को गंदी-गंदी और जबरदस्त गालियां दे थी। आपको बता दें कि सलमान खान की जुबैर की जमकर क्लास ले ली थी।

3 118

सलमान खान ने जुबैर को कहा कि तू डोंगरी से आया है और उन्होंने यह भी कहा कि वहां पर ऐसे कोई भी बात नहीं करता है जैसे तुमने की है। सलमान खान ने कहा कि मैं भी वहां के इलाके को जानता हूं और वहां पर कैसे लोग रहते हैं यह भी जानता हूं। सलमान ने कहा कि जितनी तेरी गंदी सोच है वहां पर ऐसी गंदी सोच कोर्ई भी नहीं रखता है। सलमान ने इतना भी बोल दिया कि अगर तुझे मैंने कुत्ता न बना दिया तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं है।

4 99

सलमान खान ने जुबैर को कहा कि तुम सब यहां पर नाम खराब करने के लिए आते हो और कुछ नहीं करते हो। सलमान खान ने उसके बाद हिना खान को भी बोला कि अंदर जाने से पहले बहुत गर्ल पावर कर रहीं थीं कहां गर्ई थी आपकी गर्ल पावर जब वह अर्शी को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। सलमान ने कहा कि आप के लड़की के लिए नहीं खड़ी हुईं। उन्होंने कहा कि बोलना और करने में काफी अंतर होता है।

6 54

सलमान खान ने आते ही अपना गुस्सा सारे घरवालों पर निकाला और यह वीकेंड को विस्फोट वाला वीकेंड का वार बना दिया। सलमान ने जुबैर की क्लास लगार्ई और कहा कि तूझे अपनी औकात दिखानी है अब दिखा अपनी औकात। जैसे ही इसके बाद जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई बोला तो सलमान और भी भड़क गए और कहा कि मुझे भाई मत बोला।

7 45

सलमान ने कहा कि यह अपना और अपने घरवालों का नाम खराब करने आते हैं। सलमान ने जुबैर के हसीना के दामाद होने पर भी कई सारे सवाल उठाए बोला तू क्या है हम सबको पता लग गया है और तेरा जो इंटरव्यू था वो सारा का सारा झूठ था। उसमें कुछ सच नहीं बोला था।

8 39

सलमान ने इस वीकेंड के वार का माहौल काफी गर्म बना दिया था। सलमान खान ने सबको ही आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि किसी के ऊपर भी कोई उंगली नहीं उठाएगा। किसी के धर्र्म के ऊपर, किसी के सेक्सुअलिटी के ऊपर सवाल या फिर उंगली नहीं उठाएगा। इसके साथ जुबैर खान ने घर के अंदर आने से पहले उसने कहा था कि वह हसीना पारकर का दामाद है। यह जुबैर ने सब कुछ झूठ बोला था इसकी वजह से वह बाहर भी आ सकता है।

9 28

जुबैर से घरवाले भी बहुत ज्यादा खुश नहीं है। आपको बता दें कि जुबैर की पहचान को लेकर बाहर भी लड़ाई कानूनी बनती जा रही है। जुबैर की यह सच्चाई बहुत जल्द सामने आ जाएगी यह बोलें कि सच्चाई सामने आ रही है। वहीं पर हसीना पारकर के परिवार का कहना है कि जुबैर का उनके परिवार से कोई भी रिश्ता नहीं है वह सब झूठ बोल रहा है। उसने ऐसा इसलिए बोला क्योंकि उसे पबल्सिटी चाहिए थी जिससे कि वह घर केअंदर अपनी पहचान बना सके।

10 19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।