Bigg Boss के घर में ढिंचैक पूजा की रो-रो कर हुई बुरी हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss के घर में ढिंचैक पूजा की रो-रो कर हुई बुरी हालत

NULL

बिग बॉस का जब से 11 सीजना शुरू हुआ है तभी से सुर्खिया बटोर रहा है। और बात करें बिग बॉस सीजन 10 की तो उसमें ऐसा कु छ नहीं देखने को मिला जितना दिलचस्प बिग बॉस सीजन 11 है। एक तरह से यह बात भी कही जा सकती है कि बिग बॉस के अभी तक के सीजन में यह 11वां सीजन काफी विवादों भरा है।

5 123

जब बात ढिंचैक पूजा के बिग बॉस में आने की खबर आई थी तो लोग यह जानने के लिए बेताब थे कि आखिर पूजा के आने के बाद घर में क्या नया देखने को मिलेगा। पूजा को घर में आए हुए अभी सिर्फ 3दिन ही हुए हैं और पहले दिन से ही हिना खान और शिल्पा समेत कई कंटेस्टेंट्स पूजा का मजाक उड़ाने में लगे हुए थे।

8 50

अलग स्टाइल के गानों से सोशल मीडिया पर मशहूर हुईं ढिंचैक पूजा की मुश्किलें ‘बिग बॉस’ के घर में एंटर करने के बाद से कम नहीं हो रही हैं। पूजा के घर में एंट्री करते ही हिना खान, शिल्पा शिंदे और घर के बाकी सदस्य उनके गानों का मजाक उड़ाने लगे थे। इसके बाद पूजा अपने सिर में जुंओं होने की वजह से घरवालों के निशाने पर आ गईं। लग्जरी बजट टास्क के दौरान घरवालों के पूजा को परेशान करने का एक और मौका मिल गया है।

2 244

टास्क के दौरान रो पड़ी ढिनचैक पूजा

आप सभी ने कल के एपिसोड में देखा होगा कि बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टॉस्क दिया है जिसका नाम है खुल जा सिम सिम। आपको बता दें कि इस टॉस्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है।

6 85

यह टॉस्क कुछ यूं था कि इस टॉस्क में सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर अटैक कर रहे हैं और केवल इतना ही काफी नहीं इस दौरान तो हिना खान ने बंदगी कालरा से इतनी बहस की वहाँ मौजूद हर कोई दंग रह गया।

3 189

इस टॉस्क के समय जब-जब बर्जर है तो उस समय टीम के किसी एक सदस्य को खेल को छोडऩा होगा और जल्दी से घर के अंदर जाना होगा। दूसरी टीम के लोगों को पूजा को यह गेम बीच में ही छोडऩे के लिए कहते हैं पूजा पहले से ही अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। जैसे ही बर्जर बजा पूजा गेम छोड़ कर चाली गई।

7 67

और जैसे ही वह घर के अंदर आई तब उन्हें शिल्पा शिंदे दिखी और पूजा उनसे बात करते-करते रोने लग गई। पूजा ने कहा कि उनकी तबियत वाकई में अच्छी नहीं थी लेकिन अब घरवाले उनके बारे में भला बुरा कह रहे हैं।

4 166

पूजा ने कहा कि वह इस बात से अपसेट है कि लोग उन्हें काफी जज कर रहे हैं। आपको दें कि ढिंचैक पूजा के घर में एंट्री करते ही हिना खान ने कहा था बिग बॉस ये क्या है। इसके बाद सभी घरवालों ने पूजा के सिर में जुंओं के होने की वजह से उनका मजाक बनाया।

1 427

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।