Bigg Boss फेम Tehseen Poonawalla बने बेबी बॉय के पिता, बेटे को दिया ये खास नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss फेम Tehseen Poonawalla बने बेबी बॉय के पिता, बेटे को दिया ये खास नाम

‘बिग बॉस 13’ फेम तहसीन पूनावाला और उनकी पत्नी मोनिका वडेरा माता-पिता बन चुके हैं। पिछले साल दिसंबर

बिग बॉस फेम तहसीन पूनावाला के लिए मार्च का महीना खुशियां लेकर आया है। जी हां एंटरप्रेन्योर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी तहसीन पूनावाला पापा बन गए हैं। तहसीन की वाइफ मोनिका वडेरा ने बेटे को जन्म दिया है। मोनिका और तहसीन ने आज यानी 1 मार्च 2023 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।
1677668774 317703958 857474168932919 1708404286162985708 n
ये गुडन्यूज खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए सबके साथ साझा की है। कपल ने एक प्यारे नोट के साथ इसकी घोषणा की है। तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने बेटे की झलक भी दिखाई है। हालांकि उन्होंने बेबी बॉय का फेस तो नहीं दिखाया है मगर उन्होंने बेटे का नाम जरुर रिवील कर दिया है।
1677668812 326114995 735821564607497 8292458497708291218 n
तहसीन पूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने अपने बेटे को दुनिया से मिलवाया है और उसके नाम का भी ऐलान किया है। कपल ने अपने बेटे को ‘ज़ुरवान’ नाम दिया है। वीडियो में मोनिका और बेबी हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में तहसीन ने अपने लाडले को गोद में उठाया है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए तहसीन ने कैप्शन में लिखा, “हम अपने बेटे ज़ुरवान के वेलकम की घोषणा करते हुए खुश हैं। वो जो समय और भाग्य पर शासन करता है! ब्रह्मांड का आभार भेजना! शानदार डॉक्टर्स और सहायक कर्मचारियों के लिए आभार, प्रक्रिया सुपर मजेदार थी और हंसी से भरी हुई थी! दोनों मॉम और सन शानदार और फिट हैं! एक बार फिर से सभी को आभार।”
1677668825 321200442 145607517961830 8150968488661934804 n
1677668838 321481061 674308624370995 8168568083569482242 n
बता दें कि तहसीन और मोनिका ने पिछले साल दिसंबर में कपल ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से एक प्यारी तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और लिखा था, ‘हमारी परफेक्ट तिकड़ी। 2023 के इस वसंत में बेबी पूनावाला का स्वागत कर रही हूं। साल 2016 में तहसीन और मोनिका की शादी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।