फेमस एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी एंकर शोनाली नागरानी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। अगर आपको अबतक याद नहीं आया कि शोनाली कौन हैं तो आपको बता दें, आपने इन्हे बिग बॉस सीजन 5 में ज़रूर देखा होगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक क्लिप खूब वायरल हुई थी। इस क्लिप में जिसके साथ पूजा मिश्रा की लड़ाई हो रही थी वही हैं शोनाली नागरानी।
आपको बता दें, अब शोनाली नागरानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अब अपने पति शिराज़ भट्टाचार्य से अलग हो गई हैं। बता दें, शिराज एक फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर हैं। वहीं, अब शोनाली ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो पति से चार साल पहले ही अलग हो चुकी हैं। हालांकि, उनका रिश्ता टूटने के बाद शोनाली पर क्या बीती, अब इसपर उन्होंने अपना दर्द बयां किया है।
आपको बता दें, शोनाली नागरानी ने साल 2013 में शिराज से शादी की थी। हालांकि, 6 साल में ही उनके रिश्ते ने दम तोड़ दिया और 2019 में ये दोनों अलग हो गए। शोनाली ने अब एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए कहा, ‘मैं और मेरे पति फरवरी 2019 में अलग हो गए थे और तलाक अभी प्रोसेस में है। एक टाइम पर मैं इमोशनली बर्बाद हो गई थी और इतनी एनर्जी नहीं बची थी, जिसे मैं अपने काम, फैमिली या फिर खुद पर लगा सकूं।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मैं खुद से नफरत करने लगी थी और मेरा स्वाभिमान पूरी तरह नीचे चला गया था। पुरानी शोनाली, जिसे हंसना और खिलखिलाना पसंद था, वो कब खो गई, पता ही नहीं चला। फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास एक चॉइस है- विक्टिम की तरह महसूस करना और कड़वाहट के साथ रहना, या फिर बिखरी हुई चीजों को उठाने में ध्यान देना। मैंने खुद को हील करना और बदकिस्मती को ब्लेसिंग में बदलना चुना। मैंने इसे पर्सनल ग्रोथ और सेल्फ डिस्कवरी में मील के पत्थर के रूप में इस्तेमाल किया।’
वहीं, अब एक्ट्रेस का कहना है कि वो 4 सालों से सिंगल हैं। इतना ही नहीं वो अपनी लाइफ में एक पार्टनर को मिस करती हैं। हालांकि, पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस को अब ट्रस्ट इश्यूज हो गए हैं। आपको बता दें, शोनाली ने शादी के बाद 5 साल तक कम नहीं किया। ऐसे में पति से अलग होने के बाद काम पर वापसी करना उनके लिए मुश्किल हो गया था। एक समय ऐसा भी आया था कि शोनाली इस कदर टूट गई थी कि वो मुंबई छोड़ गोवा में शिफ्ट होने का सोच रही थीं।