बिग बॉस फेम संभावना सेठ ने लोगों से बयां किया अपना दर्द, इस बीमारी से जूझ रही है एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस फेम संभावना सेठ ने लोगों से बयां किया अपना दर्द, इस बीमारी से जूझ रही है एक्ट्रेस

संभावना सेठ यूट्यूब पर अपने वीडियो के जरिए फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ और काम को लेकर बातें

‘बिग बॉस 2’ फेम संभावना
सेठ को कौन नहीं जानता होगा। अपनी हाजिर जवाबी और बेबाक बोलने के अंदाज के कारण संभावना
सेठ जमकर सुर्खियों में छाई रहती है। संभावना सेठ को यूं तो बड़े लंबे समय से किसी
शो में नहीं देखा गया , लेकिन संभावना यूट्यूब पर अपने वीडियो के जरिए फैंस से
अपनी पर्सनल लाइफ और काम को लेकर बातें शेयर करती रहती है। हाल ही में संभावना सेठ
का एक वीडियो  सामने आया है जहां वह वजन को लेकर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देती नजर आ रही है । इसके साथ ही इस वीडिय़ो में उन्होंने खुद की एक बीमारी का भी जिक्र किया।

1658910076 279538188 501876104748935 7254352305892354841 n

संभावना सेठ अपने
वीडियो से लोगों को काफी एंटरटेन करती हैं
। अपने वीडियो में संभावना अपनी हर एक खुशी और गम भी फैंस के साथ शेयर
करती रहती है। जहां एक तरफ लोग उनके वीडियो को काफी पसंद करते है, वहीं दूसरी ओर संभावना
को उनके बढ़ते वजन की वजह से ट्रोल भी किया जाता है।  हाल में ही संभावना का एक वीडियो सामने आया है ,
जिसमें वह उन्हें ट्रोल करने वालों पर जमकर बरसती नजर आ रही है। साथ ही अपना दर्द
भी बयां कर रही है।

1658910258 latest 2

वीडियो में संभावना
ने बताया कि वह आर्थराइटिस जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही हैं
वीडियो में संभावना खुलकर
लोगों के सामने अपना दर्द बयां कर रही है और ऐसा करने में संभावना काफी इमोशनल भी
हो जाती है। संभावना ने बताया कि आर्थराइटिस की वजह से उन्हें किन किन दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा है। संभावना ने बताया कि उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती
है और साथ ही हाथ, पैरों में हमेशा सूजन
और दर्द बना रहता
है।

वीडियो में संभावना
आईवीएफ पर भी खुलकर बात करती नजर आई। संभावना ने बताया कि कई बार इस प्रोसीजर
से गुजरने की वजह से ही उन्हें गठिया की समस्या हुई है। संभावना ने खुलासा करते
हुए बताया कि उन्होंने कई बार बच्चा कंसीव करने के लिए आईवीएफ
 करवाया लेकिन हर बार फेल रहा। संभावना यहां अपने पति का भी
जिक्र करते हुए कहती है कि उनके पति को उनकी वजह से काफी कुछ झेलना पड़ रहा है। उनके हमेशा बीमार बने रहने की वजह से उनके पति अविनाश को बहुत दिक्कत होती है।

1658910153 286226249 1095438854368780 5591334457833376534 n

अपने इस वीडियो
में जहां एक तरफ संभावना अपना दर्द लोगों को बयां करती दिखी तो वहीं
,  उनको बॉडी शेमिंग
करने वालों को भी करारा जवाब देते हुए कहा कि लोग हमेशा एक एक्ट्रेस के तौर पर
इंसान को फिट देखना चाहते हैं। लोगों को क्या पता कि हम किस परेशानी को झेलते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।