Bigg Boss 11 फेम प्रियांक शर्मा पर हॉस्पिटल में हुआ हमला, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 11 फेम प्रियांक शर्मा पर हॉस्पिटल में हुआ हमला, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रियांक शर्मा पर गाजियाबाद में एक शख्स ने हमला किया था, जिसे लेकर एक्टर ने पुलिस में भी

बिग बॉस 11′ फेम प्रियांक
शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में एक्टर पर हमला हुआ है जिसमें
उन्हें कई चोटें भी आई है। प्रियांक शर्मा पर मुंबई में नहीं बल्कि गाजियाबाद इलाके
में एक शख्स ने हमला किया था
, जिसे लेकर एक्टर ने अज्ञात शख्स के खिलाफ कौशांबी
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

1659515072 296169042 624908415528872 1461563086255852416 n

प्रियांक शर्मा का कहना है कि ये मामला 30 जुलाई का है और पुलिस इसकी छानबीन
में भी लगी हुई है। इसी के साथ टीवी एक्टर ने बताया कि इस हमले के दौरान हॉस्पिटल
के दो शख्स ने उनकी मदद की
, जिसके लिए वह हमेशा उन लोगों के आभारी रहेंगे।
इस खबर के सामने पर एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए है।

1659515083 278544324 2810707932569216 6287404512738909717 n

दरअसल, हाल ही में एक्टर प्रियांक शर्मा ने इस बारे में
बात करते हुए कहा
, “मैं अपनी मम्मी के चेकअप के लिए डॉक्टर के पास
गया था। मेरे पापा भी मेरे साथ ही थे लेकिन जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलने लगा तो
एक शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया। हालांकि किसी तरह से
मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे पीछे की ओर धकेल दिया।”

1659515098 184868765 281296450333367 5974361341896999576 n

अभिनेता आगे बताते हुए कहा, “ जिस शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया था, वो वहां से भाग गया। यह वाकई में बहुत ही भयानक घटना थी। वहां कई स्थानीय लोग
मौजूद थे। इस घटना के बीच ही हॉस्पिटल से दो लोग मेरी मदद के लिए आए और मैं उस चीज
के लिए उनका आभारी भी हूं।”

1659515143 162476187 192757862308243 3673060526849498542 n

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि वह खुद को भाग्यशाली मानते
हैं कि वे वहां से बच गए
, लेकिन उन्हें इस
बात से अभी भी हैरानी हो रही है कि वे लोग आखिर थे कौन। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक
, प्रियांक शर्मा पर हमले
का यह केस आईपीसी की धारा 323 के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस
मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।