अरबों के IT स्कैम में फंसी Bigg Boss फेम Kriti Verma, GST इंस्पेक्टर से बनी थीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबों के IT स्कैम में फंसी Bigg Boss फेम Kriti Verma, GST इंस्पेक्टर से बनी थीं एक्ट्रेस

रोडीज और बिग बॉस जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं कृति वर्मा बड़ी मुश्किल में फंस गई

टेलीविजन जगत के दो पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस और रोडीज का हिस्सा रह चुकी एक्स जीएसटी इंस्पेक्टर कृति वर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। मगर एक्ट्रेस अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं आई हैं बल्कि वो इस बार एक घोटाले में अपने नाम के आने चलते सुर्खियों में आ गई हैं।
1675944281 311596933 1142529680021706 3500003230463065448 n
दरअसल, अभिनेत्री कृति वर्मा इन दिनों मुश्किलों में घिरी हुई हैं। एक्ट्रेस पर 263 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा है। सलमान खान के मशहूर शो बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा रह चुकी कृति वर्मा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंस गई हैं। बिग बॉस के अलावा वो रोडीज में भी नजर आ चुकी हैं।
1675944293 309371742 183164457527696 9009169465033662422 n
बता दें कि कृति वर्मा पहले एक GST इंस्पेक्टर थीं और उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर एक्ट्रेस बनने तक का सफर तय किया था। मगर वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गई है और उन पर करोड़ों रुपये के स्कैम का आरोप लगा है। 
1675944303 292954415 745863276729902 6771995388463344531 n
गौरतलब है कि कृति का जन्म दिल्ली में हुआ था और वे गुड एंड सेल्स टैक्स इन्सपेक्टर थीं। साल 2018 में उन्होंने रोडीज का ऑडिशन दिया और वे इसमें सेलेक्ट भी हो गईं. इसी दौरान उन्होंने ये डिसाइड कर लिया था कि वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी।
1675944318 318326009 896969405019459 3885199420843379485 n
रोडीज से कृति को वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई। मगर उनके जीवन में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया। बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद कृति पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। बिग बॉस से बाहर आने के बाद अदाकारा ने फिर कुछ वेब सीरीज की और डांस शो में भी काम किया।
1675944334 323904192 2113044995752674 7386435041621103645 n
खास बात ये है कि कृति ने जिस डांस शो में हिस्सा लिया था। उसी दौरान उनकी मुलाकात भूषण पाटिल नाम के एक बिजनेसमैन से हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। अब एक्ट्रेस का नाम जिस केस में जुड़ा है पाटिल उसमें मुख्य आरोपी माने जा रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने एक्ट्रेस से पूछताछ भी की है।
1675944343 329734790 1731964673867896 6203974737383255032 n
ईडी की पूछताछ के दौरान कृति वर्मा ने बताया है कि भूषण पाटिल संग अफेयर से पहले एक्ट्रेस को साल 2020 में एक डांस शो में परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए थे। एक्ट्रेस को जब भूषण के फ्रॉड के बारे में पता चला उसके बाद से उन्होंने भूषण से ब्रेकअप कर लिया। दोनों पिछले 6 महीने से एक दूसरे से अलग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।