बिग बॉस फेम एक्स कंटस्टेंट जल्द देंगी फैंस को खुशखबरी, दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए है तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस फेम एक्स कंटस्टेंट जल्द देंगी फैंस को खुशखबरी, दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए है तैयार

बिग बॉस 8 की पूर्व प्रतियोगी डिम्पी गांगुली पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में

बिग बॉस 8 की पूर्व प्रतियोगी डिम्पी गांगुली पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में डिम्पी अपने पति रोहित रॉय और अपनी बेटी दुबई शिफ्ट हो गयी है। हाल ही में  डिम्पी एक कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि जल्द डिम्पी फैंस को खुशखबरी दे सकती है। 

1575291726 65641579 873721962989597 5008860377691068757 n

 
हाल ही में डिम्पी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिंपी ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट है और जल्द दुसरे बच्चे की मां बनने वाली है । 
1575291735 66482661 647085152424230 3721197164731211940 n
डिम्पी ने साथ ही कहा , ‘भले ही शुरुआत में कई मुश्किलें आयी, उनके परिवार को रीलोकेट होना पड़ा और उस वक्त उनके पास नहीं थे। लेकिन वह अब पूरी तरह तैयार है।’ 
1575291744 67312563 2052461015049225 2140702313481851893 n
डिम्पी ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा , “एक माँ बनना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही है और मैं इसे बैज की तरह पहनती हूं क्योंकि मैं अपने दायित्व को बहुत गंभीरता से लेती हूँ। मैं भविष्य की पीढ़ी को आकार दे रहा हूं, और मैं इसके लिए जिम्मेदार महसूस करती हूं। 

डिम्पी ने आगे लिखा , ‘ एक मां की भूमिका में मैं खुद के लिए बेहद गर्व मानती है। भाग्य ने मुझे फिर से आशीर्वाद देने का फैसला किया है और मेरे लिए इससे ज्यादा ख़ुशी की बात नहीं हो सकती । मैं अपने परिवार को और खुद को भाग्यशाली मानती हूं। 
1575291753 66369748 158197705335399 7143587843397704907 n
बता दें डिंपी की शादी पहले राहुल महाजन से हुई थी और उन्होंने एक रियलिटी शो, स्वयंवर में राहुल से शादी की थी। 2015 में दोनों का तलाक हो गया और उसी साल में डिम्पी रोहित रॉय के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
1575291763 79300620 159098745483605 6739428817738018281 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।