Ajaz Khan को मिली राहत की सांस! ड्रग्स मामले में आज आर्थर जेल से रिहा होंगे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ajaz Khan को मिली राहत की सांस! ड्रग्स मामले में आज आर्थर जेल से रिहा होंगे एक्टर

बिग बॉस सीजन 7 फेम एजाज खान को निकोटीन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था 2 साल

बिग बॉस सीजन 7 फेम एजाज खान को निकोटीन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था 2 साल 2 महीने सलाखों के पीछे बिताने के बाद आज यानी 19 मई को एजाज खान जेल से बाहर आने वाले हैं एजाज को आज शाम करीब 6:40 पर आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया जाएगा।
1684474366 338619735 1265881367659967 458323430109718310 n
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एजाज खान की पत्नी आयशा खान कहती हैं कि हमारे लिए ये एक खुशी का माहौल है और हम उन्हें अपने साथ घर पर देखने का 2 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब और इंतजार नहीं कर सकते हमने इन सभी सालों में उन्हें बहुत मिस किया।
1684474377 333260333 3349259655311984 1600893211489089476 n
वही एक रिपोर्ट के अनुसार एजाज खान को पिछले साल सितंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खरीद कर दिया था कि मादक पदार्थों की तस्करी में उनकी भूमिका का खुलासा एक गवाह ने किया है।
1684474399 345253162 940800837183240 5924396542387978088 n
 उस गवाह का बयान था कि वह गोलियां बेचता था और ड्रग्स की आपूर्ति करके जवान लड़कियों और लड़कों का शोषण कर रहा था वहीं नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो ने यानी एनसीबी ने अप्रैल में एजाज खान के घर पर छापा मारा जहां से उन्हें ड्रग्स मिली। जिसके बाद एनसीबी द्वारा एजाज को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।
1684474424 340518483 907302853879783 912946538654129379 n
इसके बाद एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने बताया एजाज खान के घर की तलाशी के दौरान उनके घर से 4.5 ग्राम अल्प्रोजोल की गोलियां जप्त की गई लेकिन उन्हे बटाटा गैंग से जुड़े होने के कारण गिरफतार किया गया था।
1684474446 332846737 209351768281589 6939091429633375970 n
बता दें, एजाज बिग बॉस और खतरो के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।